• img-fluid

    भारतीय नौसेना की पाक को भेज रहा था खुफिया जानकारी, महाराष्ट्र ATS ने किया गिरफ्तार

  • March 20, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारतीय नौसेना (Indian Navy) से जुड़ी खुफिया जानकारी (intelligence information) इकट्ठा करने के लिए पाकिस्तान (pakistan) हनी ट्रैप (honey trap) का इस्तेमाल कर रहा है. हाल ही में महाराष्ट्र ATS ने माझगाव डॉक पर काम करने वाला 30 साल के कल्पेश बायकर नाम के शख़्स को पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (PIO) के एजेंट्स से संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

    जांच के दौरान पता चला कि आरोपी कल्पेश के अकाउंट में PIO के एजेंट ने 2000 रुपये भेजे थे और ये पैसे भेजने के लिए नई दिल्ली के रहने वाले किरन पाल सिंह नाम के शख़्स के बैंक अकाउंट का इस्तेमाल किया गया था. सिंह SBI में काम करते थे और फ़िलहाल रिटायर हैं, सिंह ने ATS को बताया की उन्होंने तो 2000 रुपये वेल नोन “बिटकॉइन एक्सचेंज और अल्टकॉइन क्रिप्टो एक्सचेंज एप्लिकेशन” पर डॉलर ख़रीदने के लिए दिये थे और ये पैसे कैसे कल्पेश के अकाउंट में गये इस बात की जानकारी उसे नहीं है.


    25 सबमरीन और वॉरशिप के स्केच कर दिए शेयर
    जांच में यह भी पता चला कि कल्पेश ने PIO की महिला एजेंट सोनाली शर्मा को गिरफ़्तारी के पहले तक 25 सबमरीन और वॉरशिप के स्केच साझा कर चुका है. एजेंसियों को इस जांच में यह पता चला कि कैसे “बिटकॉइन एक्सचेंज और अल्टकॉइन क्रिप्टो एक्सचेंज एप्लिकेशन” का इस्तेमाल पाकिस्तानी ISI एजेंट कर रहे हैं ताकि वो अपनी पहचान छिपाने में सफल रहें और भारत देश की संवेदनशील जानकारी भी हासिल कर लें.

    चीन से भी निकला कनेक्शन
    ATS ने उस एप्लिकेशन को चलाने वाली कंपनी जिसे कि एक चीनी नागरिक ने बनाया है की भी जांच शुरू कर दी है. पूछताछ में आरोपी कल्पेश ने बताया की उसका 29वां जन्मदिन था जब उसने सोनाली शर्मा (PIO की महिला एजेंट) से कहा को उसे उसका जन्मदिन का गिफ्ट चाहिए और वो चाहते है की सोनाली उसे उस दिन सामने मिले.

    पर उस दिन सोनाली ने उसे किसी बहाने से मिलने से इनकार कर दिया और कहा वो किसी और दिन मिलेगी और उसने कल्पेश के बैंक अकाउंट में सिंह के अकाउंट से 2000 रुपये भेज दिये और कहा इन पैसों से वो शॉपिंग कर ले.

    Share:

    इंदौर-बुदनी रेल लाइन से प्रभावित किसानों से मिले पूर्व सीएम शिवराज सिंह, सुनी किसानों की समस्याएं

    Wed Mar 20 , 2024
    इंदौर। इंदौर-बुदनी रेल लाइन (Indore-Budni Railway Line) का विरोध कर रहे किसानों ने देर रात पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Former Chief Minister Shivraj Singh) से मुलाकात कर अपनी मांगे बताई। किसानों ने रात 12 बजे नर्मदा के तट पर नेमावर में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Former Chief Minister Shivraj Singh) से मुलाकात […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved