img-fluid

Indian Navy Day: युवा भी बन सकते हैं भारतीय नौसेना में अफसर

December 01, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय नौसेना दिवस (Indian Navy Day) उनकी नौसेना को पहचानने के लिए कई देशों द्वारा मनाया जाता है। यह भारत (India) में हर साल 4 दिसंबर को मनाया जाता है, 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध (India Pakistan war) के दौरान ऑपरेशन ट्राइडेंट (operation trident) के शुरू होने की याद में। ऑपरेशन ट्राइडेंट क्षेत्र में एंटी-शिप मिसाइलों (anti-ship missiles) के पहले उपयोग में उभरा था। 1971 में पाकिस्तान के साथ हुई लड़ाई में भारतीय नौसेना ने 4 दिसंबर को ऑपरेशन ट्राइडेंट की शुरुआत की थी। 4 और 5 दिसंबर की रात को ऑपरेशन ट्राइडेंट को अंजाम दिया गया था। भारतीय नौसेना ने कराची में पाकिस्तान नौसेना मुख्यालय पर हमला किया था। इस दौरान पाकिस्तान की नौसेना को भारी नुकसान पहुंचा था।


Indian Navy Day: देश की रक्षा के लिए देश के हर नागरिक को सेना में जाने की इच्छा होती है. समय-समय पर सेनाओं में काम करने के लिए भर्तियां निकलती हैं हमारी देश की कोई भी सेना किसी से कम नहीं है. लेकिन आज का दिन कुछ खास है, आज नौसेना सेना दिवस के मौके पर जानते हैं कि कैसे आप नौसेना में करियर बना सकते हैं. इसके अलावा यहां जानते हैं कि नौसेना क्यों मनाया जाता है.

नेवी में बन सकते हैं अधिकारी
नेवी में शामिल होने के लिए युवाओं को अन्य फोर्सेज की तरह ही कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. नेवी में अधिकारी के पद पर भर्ती से जुड़े विज्ञापन रोजगार समाचार और प्रमुख राष्ट्रीय और क्षेत्रीय समाचार पत्रों/दैनिक पत्रों में प्रकाशित किया जाता है. एनडीए/एनए कैडेट भर्ती और सीडीएसई (ग्रेजुएट) भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन यूपीएससी की ओर से आयोजित परीक्षा के जरिए किया जाता है. इस परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवार का एसएसबी होता है.

बहुत से युवा यूपीएससी के माध्यम से नेवी में जाने के सपने को पूरा करते हैं. अगर आप भी नेवी में अफसर के तौर पर काम करना चाहते हैं तो आप कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन, नेशनल डिफेंस अकादमी, नेवल एकेडमी और एनसीसी के तहत जॉब पा सकते हैं. इसके अलावा नेवी में कई अन्य पद पर भी भर्ती की जाती है. जिनके लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

इसलिए मनाया जाता है नेवी डे
नेवी डे नौसेनिकों के सम्मान में आयोजित किया जाता है. इस दिन वर्ष 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन ट्राइडेंट के लॉन्च की याद में मनाया जाता है. इस दिन भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले नौ-सैनिकों के सम्मान में मनाया जाता है.

Share:

निगम कमिश्नर ने आज सुबह एक कर्मचारी की सेवा समाप्त की..कालभैरव की पार्किंग पर मिली अव्यवस्था

Fri Dec 1 , 2023
उज्जैन। शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त ने कालभैरव क्षेत्र का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने पार्किंग में अव्यवस्थाएं देखी और यहां पदस्थ कर्मचारी की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए। उज्जैन शहर धार्मिक शहर है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराना नगर निगम का महत्वपूर्ण कार्य है। सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था या पार्किंग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved