img-fluid

नेपाल की अन्नपूर्णा चोटियों से गिरने के बाद लापता हुआ भारतीय पर्वतारोही, तलाश जारी

April 18, 2023

काठमांडो (Kathmandu) । नेपाल (Nepal) स्थित दुनिया की दसवीं सबसे ऊंची चोटी अन्नपूर्णा पर चढ़ाई के दौरान एक भारतीय पर्वतारोही सोमवार को लापता हो गया। वह कैंप 3 के पास से लापता हुआ। इस अभियान से जुड़े अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। सेवन समिट ट्रेक्स के अध्यक्ष मिंगमा शेरपा ने बताया कि राजस्थान (Rajasthan) के किशनगढ़ के अनुराग मालू (34) कैंप 3 से उतरते समय लगभग 6,000 मीटर नीचे गिरने के बाद लापता हो गए।


मालू ने पिछले साल ही माउंट अमा डबलाम पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की थी और माउंट एवरेस्ट, अन्नपूर्णा और ल्होत्से (Mount Everest, Annapurna and Lhotse) पर चढ़ने की योजना बना रहे थे। मालू को पहले आरईएक्स कर्मवीर चक्र से सम्मानित किया गया था और वह भारत (India) से 2041 अंटार्कटिक यूथ एंबेसडर बने थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मालू ने पर्वतारोहण के लिए प्रसिद्ध पर्वतारोही बछेंद्री पाल का मार्गदर्शन और परामर्श लिया। शेरपा ने कहा, लापता पर्वतारोही की तलाश की जा रही है, लेकिन उनकी स्थिति के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

Share:

चीन-पाक दोस्ती में आई खटास, कराची पुलिस ने बंद किया चीनियों का व्यवसाय!

Tue Apr 18 , 2023
इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) के सबसे बुरे दौर में उसके सदाबहार दोस्त चीन (China) के साथ रिश्ते (Relation) में खटास आती दिख रही है. दरअसल, हालिया घटनाक्रम में चीन के एक नागरिक (china citizen) को ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार (arrested on blasphemy charges) किया है. इसके बाद पूरे पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved