img-fluid

भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज 17 दिवसीय यूरोप दौरे पर होगी रवाना

February 21, 2021

नई दिल्ली। भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian men’s hockey team) आज रविवार को 17 दिवसीय यूरोप दौरे (tour of Europe ) पर रवाना होगी, जहां टीम जर्मनी और ब्रिटेन के साथ दो-दो मैच खेलेगी। बता दें कि दौरे पर एक साल बाद भारतीय पुरूष हॉकी टीम (Indian men’s hockey team) अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच (international match) खेलेगी। 22 सदस्यीय भारतीय टीम बेंगलुरू से जर्मनी के लिए रवाना होगी।

भारतीय टीम 28 फरवरी और दो मार्च को क्रेफेल्ड में जर्मनी से मुकाबला करेगी। इसके बाद वह बेल्जियम का दौरा करेगी, जहां वह छह और आठ मार्च को ब्रिटेन के साथ खेलेगी।


गौरतलब है कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी 2020 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भुवनेश्वर में एफआईएच प्रो लीग में खेला था, जहां शानदार प्रदर्शन करके वह एफआईएच विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंची था और अभी भी उसी स्थान पर कायम है।

कोविड-19 के बाद से टीम ने बेंगलुरू के साई सेंटर में बायो सिक्योर बबल में अपनी ट्रेनिंग की है।

मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, “यूरोप दौरे के लिए हम बहुत आभारी हैं और अब हम 12 महीनों के बाद अपने पहले प्रतिस्पर्धी मैच का इंतजार कर रहे हैं। जर्मनी और ब्रिटेन जैसी पावरहाउस टीमों के खिलाफ खेलना हमें शानदार प्रतिस्पर्धा प्रदान करेगा और साथ ही एफआईएच हॉकी प्रो लीग और ओलंपिक खेलों के लिए हमारी तैयारी में मदद करेगा।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

रबी अभियान में क्षतिग्रस्त फसलों पर बीमा कंपनी ने जारी किया 2.78 करोड़

Sun Feb 21 , 2021
हमीरपुर। पिछले एक साल से फसल क्षतिपूर्ति की बाट जोह रहे किसानों के लिए राहत भरी खबर है। रबी अभियान में बेमौसम बारिश से सर्वाधिक किसानों का नुकसान हुआ। तब कृषि विभाग में फसल बीमा कराने वाले 247 किसानों ने दावे किए। लेकिन जनपद में कार्य कर रही यूनाइटेड इंश्योरेंस फसल बीमा कंपनी ने 147 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved