नई दिल्ली। बाबा रामदेव (Baba Ramdev) और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन Indian Medical Association(IMA) के बीच जंग तीखी होती जा रही है। एलोपैथी (allopathy) पर बाबा रामदेव के बयान से भड़के आईएमए (IMA) ने इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाया हुआ है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) ने एक बार फिर बयान जारी कर बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उसने कहा कि वैक्सीनेशन प्रोग्राम (vaccination program) को लेकर रामदेव ने लोगों में भ्रम फैलाया। ऐसे लोग देशद्रोही हैं।
एसोसिएशन ने कहा कि रामदेव ने नेशनल कोविड-19 ट्रीटमेंट के खिलाफ अपना अभियान शुरू करना उचित समझा। देश में उपचार के प्रोटोकॉल और राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के बारे में भ्रम पैदा करने वाले लोग देशद्रोही हैं। वे दया के पात्र कतई नहीं है। इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved