img-fluid

इंडियन आइडल 13: कंटेस्टेंट को निकाला, मंत्री ने सपोर्ट में मीम्स से दिया जवाब

September 27, 2022

मुंबई। इंडियन आइडल (Indian Ideol) 13 शो (Show) को जमकर ट्रोल (Troll) किया जा रहा है. शो में अरुणाचल प्रदेश (Arunanchal pradesh) के सिंगर-कंपोजर (Singer composer) रीतो रीबा ऑडिशन (Audition) देने आए थे. रीतो ने ऑडिशन राउंड में अपनी सुरीली आवाज (melodious voice) और दमदार गायकी (strong singing) से लाखों लोगों के दिलों में जगह बना ली. लेकिन जजेस (Judges) ने रीतो की गायकी (Singing) को पसंद (Like) करने के बाद भी उन्हें टॉप 15 से बाहर (Out) कर दिया. अब मंत्री (Minister) ने भी इसपर रिएक्ट (React) किया है.


सिंगिंग की दुनिया का हिट रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 विवादों के घेरे में है. शो को दर्शक स्क्रिप्टेड बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर इंडियन आइडल को जमकर ट्रोल किया जा रहा है, क्योंकि फैंस को लगता है कि इंडियन आइडल में कंटेस्टेंट्स को टैलेंट के आधार पर नहीं, बल्कि ञ्जक्रक्क को ध्यान में रखकर सिलेक्ट किया जाता है.

इंडियन आइडल पर क्यों भड़क रहे फैंस?

दरअसल, शो में अरुणाचल प्रदेश के सिंगर-कंपोजर रीतो रीबा ऑडिशन देने आए थे. रीतो ने ऑडिशन राउंड में अपनी सुरीली आवाज और दमदार गायकी से लाखों लोगों के दिलों में जगह बना ली. उन्होंने अपना कंपोज किया हुआ गाना इतने शानदार तरीके से गाया, जिसे सुनकर जजेस समेत देश की जनता भी उनकी मुरीद हो गई. शो के जजेस तो रीतो का गाना सुनकर उनकी तारीफों के पुल बांधने से खुद को रोक ही नहीं पाए थे.

रीतो की परफॉर्मेंस के वीडियोज देखते दी देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. हर किसी को उम्मीद थी की रीतो तो इंडियन आइडल 13 में जरूर सिलेक्ट हो जाएंगे, लेकिन जजेस ने रीतो की गायकी को पसंद करने के बाद भी उन्हें टॉप 15 से बाहर कर दिया. इतने टैलेंटेड सिंगर को बाहर का रास्ता दिखाने पर लोग इंडियन आइडल 13 को स्क्रिप्टेड बता रहे हैं और शो को बायकॉट करने की बात कर रहे हैं.

मंत्री ने मीम शेयर करके इंडियन आइडल पर कसा तंज?
रीतो रीबा जैसे टैलेंटेट सिंगर को टॉप 15 का हिस्सा ना बनाने पर कई यूजर्स सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. अब इस लिस्ट में नागालैंड के मंत्री भी जुड़ गए हैं. तेनजिम एम्मा एलांग ने शार्ट टैंक इंडिया का एक मीम शेयर करके इंडियन आइडल शो पर निशाना साधा है. मीम में लिखा है- ओह, हम भी बना लेंगे. ने अपनी एक पोस्ट के जरिए रीतो रीबा को सपोर्ट भी किया है. उन्होंने रीतो रीबा के ऑडिशन का वीडियो क्लिप शेयर करके नॉर्थ ईस्ट के टैलेंटेड सिंगर की तारीफ की है. मंत्री की इस पोस्ट पर कई यूजर्स रीतो रीबा की गायकी की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें टॉप 15 का हिस्सा ना बनाने पर इंडियन आइडल 13 पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.

एक यूजर ने रीतो रीबा को शो से बाहर करने पर अपना गुस्सा जाहिर किया. यूजर ने लिखा- इन लोगों ने नॉर्थ ईस्ट के टैलेंट रीतो को रिजेक्ट किया है. वो पहले वाला इंडियन आइडल अब नहीं रहा सर. ये एक कंट्रोल्ड शो है. एक जैसे जज हर बार लेते हैं सर. यूजर ने शो को स्क्रिप्टेड भी बताया है.

Share:

कोलकाता में वित्तीय घोटाले को लेकर 3 जगह सीबीआई के छापे

Tue Sep 27 , 2022
कोलकाता । केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) वित्तीय घोटाले को लेकर (Regarding Financial Scam) मंगलवार को कोलकाता में (In Kolkata) तीन जगहों पर (At 3 Places) छापेमारी कर रही है (Is Raiding) । सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की तीन टीमें फिलहाल छापेमारी और तलाशी अभियान चला रही हैं। सीबीआई के तीन अधिकारियों की पहली टीम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved