नई दिल्ली: टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियलीटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) का विजेती हमें मिल गया है. रविवार को हुए ग्रैंड फिनाले में अपनी मैजिकल परफॉर्मेंस से पूरे देश का दिल जीतकर उत्तराखंड के रहने वाले पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) इस सीजन के विजेता बन गए हैं.
अब इसमें कोई शक ही नहीं कि पवनदीप राजन एक सिंगर हैं, लेकिन वो कई और कामों में भी माहिर हैं. एक अच्छे सिंगर और म्यूजिशियन के साथ ही पवनदीप राजन एक अच्छे ड्राइवर भी हैं. पहाड़ी रास्तों पर पवनदीप राजन लहराते हुए बस चलाते हैं. इसका वीडियो पवनदीप ने खुद यूट्यूब पर पोस्ट किया था, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
पवनदीप का वीडियो हो रहा वायरल
पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) उत्तराखंड के पहाड़ी घुमावदार रास्तों पर कमाल की ड्राइविंग करते हैं. पवनदीप ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बस चला रहे हैं. वीडियो देखकर फैंस कह रहे हैं, ‘सारे काम तुम ही कर लोग तो हम लोग क्या करेंगे?’ वीडियो के बैकग्राउंड में गदर फिल्म का गाना ‘मैं निकला गड्डी लेके’ चल रहा है. अब पवनदीप का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं.
जब पवनदीप बने बस ड्राइवर
अब पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) प्रोफेशनल बस ड्राइवर हैं या नहीं इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वैसे पवनदीप का ये वायरल हो रहा वीडियो 15 अप्रैल 2021 को पोस्ट किया गया था. इस वीडियो को अब तक 7 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वहीं उनकी इस कला को 3 लाख से ज्यादा लोगों ने सराहा है यानी उनके इस वीडियो को तीन लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया था.
5 कंटेस्टेंट को पवनदीप ने दी मात
बता दें, अरुणिता कांजीलाल, निहाल टोरो, सायली कांबले, मोहम्मद दानिश और शनमुखप्रिया को हराते हुए पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) शो के विजेता बन गए हैं. बीते दिन हुए इस ग्रैंड फिनाले एपिसोड में अनु मलिक, सोनू कक्कड़, हिमेश रेशमिया, उदित नारायण, अलका याग्निक, कुमार सानू, विशाल ददलानी, मीका सिंह, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, जय भानूशाली, द ग्रेट खली, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी और जावेद अली नजर आए. सभी प्रतिभागियों को खूब मोटिवेट किया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved