• img-fluid

    Indian Idol 12: आदित्य नारायण ने किया बड़ा खुलासा

  • May 21, 2021

    नई दिल्ली। रियलिटी शो इंडियन आइडल 12(Indian Idol 12) में पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) और अरुणिता कांजिलाल (Arunita Kanjilal) की लव स्टोरी देखने को मिल रही है. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. हालांकि बहुत से दर्शकों ने इल्जाम लगाया था कि दोनों की मोहब्बत नकली है. अब शो के होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने इस बात को स्वीकार कर लिया है.
    आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने कहा कि यह सब ढोंग है. आदित्य ने बयान दिया है कि पवनदीप-अरुणिता केवल दोस्त हैं. उन दोनों के बीच ऐसा कुछ नहीं है, जो शो में दिखाया जा रहा. शो में इनका लव एंगल बस दर्शकों के मनोरंजन करने के लिए ये सब रचा गया है. आदित्य कहते हैं कि हम मस्ती करते हैं. लोग कहते हैं कि हम रियलिटी शो जानकर ऐसे एंगल बनाते हैं. तो हां हम करते हैं. ये ढोंग है, लेकिन आप इसका आनंद नहीं लेते है ना? क्योंकि आप इसे देखना पसंद करते हैं इसलिए हम ये करना पसंद करते हैं. ये बस एक स्ट्रैटेजी है जो 90 मिनट तक दर्शकों को बांधने के लिए की जाती है. उनके एंटरटेन करने के लिए आपको ये सब करना होता है.


    इस दौरान जब आदित्य से पूछा गया कि इस तरह की कहानियों से लोग कैसे नाराज हो जाते हैं? उन्होंने कहा, ‘हां. सही है ये बात लेकिन उन्हें एक लड़की और लड़के के बीच की लव स्टोरी से परेशानी है तो ‘देश में 136 करोड़ लोगों’ के पीछे क्या कारण हो सकता है.पवनदीप और अरुणति यंग हैं और अगर उनके बीच कुछ होता है, तो उनकी लाइफ है जैसा चाहेंगे वैसा करेंगा. हम लोग बस एन्जॉय कर रहे हैं. ऐसी बातों को कभी गंभीरता न लें. यह सबको पता है कि शो में मजाक किया जाता है. शो का मकसद किसी का नाम खराब करना नहीं है बल्कि दर्शको का मनोरंजन करना है. हम बस दर्शको के लिए शो को मजेदार बनाते हैं.
    बता दें कि शो की शुरुआत से ही पवनदीप और अरुणिता के बीच रोमांस का माहौल बनाया जा रहा है. साथ ही पवनदीप और आशीष की दोस्ती के बारे में भी हर एपिसोड में बात होती है. बता दें कि इस हफ्ते इंडियन आइडल के मंच पर कुमार सानू, अनुराधा पौडवाल और रूप कुमार राठौड़ मेहमान के रूप में आने वाले हैं. शो में एक बार फिर सुरों की महफिल सजेगी और सिंगर्स के गानों से जुड़े किस्से सुनने को मिलेंगे.

    Share:

    मप्र के रीवा में ब्लैक फंगस चौंकाने वाला मामला, ना कोरोना हुआ, ना ही स्टेरॉयड का इंजेक्‍शन लगाया

    Fri May 21 , 2021
    रीवा। ब्लैक फंगस इंफेक्शन (Black fungus infection) का एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें कोविड-19 (COVID-19) के लक्षण नहीं थे और उसने स्टेरॉइड(Steroid) का इस्तेमाल भी नहीं किया था. बावजूद इसके वह ब्लैक फंगस इंफेक्शन(Black fungus infection) का शिकार हो गया है. पिछले 2 दिनों में 3 केस ऐसे आए हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved