चेन्नई: भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा का शानदार प्रदर्शन जारी है. इस युवा ग्रैंडमास्टर ने चीन के वेइ यि को 2.5- 1.5 से हराकर मेल्टवाटर चैम्पियंस शतरंज टूर चेसेबल मास्टर्स 2022 ऑनलाइन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली. 16 साल के प्रज्ञानानंदा का सामना अब नीदरलैंड के अनीश गिरी से होगा.
वहीं दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन दूसरे सेमीफाइनल में चीन के डिंग लिरेन से खेलेंगे. गिरी ने नॉर्वे के आर्यन तोरी और कार्लसन ने स्पेन के डेविड एंतोन गुजारो को हराया. वहीं लिरेन ने अजरबैजान के शखरियार मामेदियारोव को मात दी. प्रज्ञानानंदा ने छठे दौर में कार्लसन को हराया था. वह अनीश, कार्लसन और लिरेन के बाद प्रारंभिक दौर में चौथे स्थान पर थे.
16 खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे दो अन्य भारतीय पी हरिकृष्णा और विदित गुजराती शीर्ष 8 में जगह नहीं बना सके. प्रज्ञानानंदा ने हमवतन ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. इससे पहले 13वें दौर में उन्होंने दुनिया के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर अमेरिका के अभिमन्यु मिश्रा को 41 चाल में हराया, जबकि 14वें दौर में अमेरिका के ही सैम शेंकलैंड को ड्रॉ पर रोका.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved