img-fluid

चेसेबल मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचे भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानानंदा

May 24, 2022


चेन्नई: भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा का शानदार प्रदर्शन जारी है. इस युवा ग्रैंडमास्‍टर ने चीन के वेइ यि को 2.5- 1.5 से हराकर मेल्टवाटर चैम्पियंस शतरंज टूर चेसेबल मास्टर्स 2022 ऑनलाइन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली. 16 साल के प्रज्ञानानंदा का सामना अब नीदरलैंड के अनीश गिरी से होगा.

वहीं दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन दूसरे सेमीफाइनल में चीन के डिंग लिरेन से खेलेंगे. गिरी ने नॉर्वे के आर्यन तोरी और कार्लसन ने स्पेन के डेविड एंतोन गुजारो को हराया. वहीं लिरेन ने अजरबैजान के शखरियार मामेदियारोव को मात दी. प्रज्ञानानंदा ने छठे दौर में कार्लसन को हराया था. वह अनीश, कार्लसन और लिरेन के बाद प्रारंभिक दौर में चौथे स्थान पर थे.


16 खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे दो अन्य भारतीय पी हरिकृष्णा और विदित गुजराती शीर्ष 8 में जगह नहीं बना सके. प्रज्ञानानंदा ने हमवतन ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती को हराकर क्‍वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. इससे पहले 13वें दौर में उन्‍होंने दुनिया के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर अमेरिका के अभिमन्यु मिश्रा को 41 चाल में हराया, जबकि 14वें दौर में अमेरिका के ही सैम शेंकलैंड को ड्रॉ पर रोका.

Share:

कुतुब मीनार में पूजा की इजाजत नहीं दी जा सकती; ASI ने कोर्ट में दिया जवाब

Tue May 24 , 2022
नई दिल्ली: दिल्ली स्थित कुतुब मीनार परिसर में हिन्दू देवताओं की पुर्नस्थापना और पूजा अर्चना का अधिकार मांगे जाने वाली याचिका पर साकेत कोर्ट में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने जवाब दाखिल किया है. एएसआई ने कुतुब मीनार परिसर में हिन्दू देवताओं की पुर्नस्थापना और पूजा अर्चना का अधिकार मांगे जाने वाली याचिका का विरोध […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved