नई दिल्ली। ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन के कारण दुनिया भर में हलचल मची हुई है। इस वजह से पहले ही कई यूरोपीय देशों ने ब्रिटेन से आवाजाही पर रोक लगा दी है और अभी इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए भारत सरकार ने भी ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर 31 दिसंबर तक पाबन्दी लगा दी है। ये बैन फ्लाइट्स पर आज रात 12 बजे से लागु हो जाएगा साथ ही उससे पहले आने वाली फ्लाइट्स के हर पैंसेजर के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है।
भारत सरकार ने ये जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी है कि ब्रिटेन में मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि 31 दिसंबर 2020 तक ब्रिटेन से भारत आने वाली सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया जाये यह निलंबन आज रात 12 बजे से शुरू होगा। उससे पहले आने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर (कोरोना की जांच) करना आवश्यक करार दिया गया है।
कुछ समय पहले ही केजरीवाल-गहलोत ने की थी फ्लाइट बैन करने की मांग
फ्लाइट को बैन करने की मांग दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की थी। केजरीवाल ने आज ट्वीट करके लिखा कि यूनाइटेड किंगडम में कोरोना के नए स्ट्रेन से हलचल है और वो सुपर स्प्रेडर की तरह काम कर रहा है। ऐसे में भारत सरकार को यूके की सभी फ्लाइट बैन करनी चाहिए।
क्या है कोरोना का नया स्ट्रेन
ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन VUI-202012/01 मिला है, जिससे दुनिया घबराई हुई है साथ ही वैज्ञानिक भी। ब्रिटेन ने भी अपने यहां सख्ती को बढ़ाया है। जबकि फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड समेत यूरोप के कई देशों ने तो UK की फ्लाइट पर ही बैन लगा दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है की उनके द्वारा कोरोना के इस नए स्ट्रेन पर अध्ययन किया जा रहा है।
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, डरे नहीं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का कहना है कि अभी से ही इसको लेकर घबराना नहीं चाहिए। हमारे वैज्ञानिक इस पर नजर रखे हुए हैं। सोमवार को इसी सिलसिले में निर्माण भवन में ज्वाइंट मॉनिटिरिंग ग्रुप की बैठक हो रही है, जो इस नए स्ट्रेन पर चर्चा करेगी और तैयारियों को परखेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved