नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम (pakistan cricket team) को भारत दौरे पर आना है. इसके लेकर बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम को एक बड़ी खुशखबरी मिली है. टीम को भारत सरकार (Indian government) से वीजा मिल गया है. पाकिस्तान के साथ अफगानिस्तान (afghanistan) को भी वीजा मिल गया है. बता दें कि पाकिस्तानी टीम को वर्ल्ड कप के लिए बुधवार (27 सितंबर) को हैदराबाद पहुंचना है.
टीम को भारत आने में अब 2 ही दिन बचे हैं. इससे पहले ही टीम को सोमवार को वीजा मिल गया है. ऐसे में पाकिस्तान टीम के लिए यह अच्छी खबर रही है. दरअसल, वीजा मिलने में हो रही देरी के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) काफी नाराज नजर आ रहा था. उसने वीजा मिलने में हो रही देरी को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को खरी खोटी सुनाई थी और शिकायत भी की थी.
पीसीबी ने आईसीसी से कहा था कि वीजा में देरी से पाकिस्तान टीम की तैयारियों पर असर पड़ सकता है. बता दें कि पाकिस्तान को बुधवार को हैदराबाद पहुंचना है, जहां उसे अपना पहला प्रैक्टिस मैच शुक्रवार (29 सितंबर) को खेलना है. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम को अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ हैदराबाद में ही खेलना है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved