मदुरै (तमिलनाडु) । दुनियाभर में जैसे-जैसे नई तकनीक विकसित होती जा रही है, वैसे ही इंसान भी अनोखे प्रयोग कर रहा है। मामला तमिलनाडु (Tamilnadu) से है यहां एक लड़की अमेरिका में रहने वाले लड़के से ऑनलाइन शादी (Online Marriage) करेगी। जिसकी मंजूरी मद्रास उच्च न्यायालय (Madras High Court) की मदुरै पीठ ने दे दी है। हालांकि इसकी एक बड़ी वजह भी है जिसके कारण उसने ऑनलाइन शादी का फैसला लिया है।
कन्याकुमारी जिले की वासमी सुदर्शनी ने मदुरै पीठ में याचिका दायर की थी। उस याचिका में, उसने उल्लेख किया कि वह एक एनआरआई राहुल एल मधु से शादी करना चाहती है, जो वर्तमान में अमेरिका में रह रहा है और उसके पास अमेरिकी नागरिकता है।
याचिका में कहा कि शादी के लिए हम दोनों व्यक्तिगत रूप से मैरिज रजिस्ट्रार के सामने पेश हुए लेकिन हम दोनों ने अपनी शादी के आवेदन पर निर्णय लेने के लिए 30 दिनों की शर्त के कारण इंतजार किया। लेकिन 30 दिनों के बाद भी, रजिस्ट्रार ने हमारे विवाह आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की।
वहीं इस संबंध में, मेरे होने वाले पति राहुल के पास यहां रहने का समय नहीं था, उनके पास अपनी छुट्टी बढ़ाने का कोई रास्ता नहीं था, इसलिए वे अमेरिका चले गए। लेकिन उन्होंने एक हलफनामा दिया है कि वह उनकी ओर से विवाह पंजीकरण से संबंधित कोई भी कार्रवाई करने का पूरा अधिकार देता है। इसलिए हमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शादी करनी चाहिए और स्पेशल मैरिज एक्ट के जरिए इसका रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए। मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस जीआर स्वामीनाथन ने सब-रजिस्ट्रार को तीन गवाहों की मौजूदगी में शादी कराने का निर्देश दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved