img-fluid

भारतीय विदेश मंत्री Subrahmanyam Jaishankar कोरोना की चपेट में, ट्वीट कर दी जानकारी

January 27, 2022

नई दिल्ली। कोरोना महामारी पूरी दुनिया में तांडव कर रही है। इस बीच खबर आई है कि भारत के विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर (Subrahmanyam Jaishankar) कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद तमाम सावधानियां बरत रहा हूं। साथ ही साथ उन लोगों से भी कोरोना जांच की अपील की है जो हाल ही में उनके संपर्क में आए हों।

बता दे कि गुरुवार को देश में कोरोना के नए केसों में मामूली बढ़त देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में 2,86,384 नए कोविड -19 मामले और 573 मौतें दर्ज हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में संक्रमण दर 17.75 प्रतिशत है, ये दर पिछले एक सप्ताह से बरकार है।
मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, ओडिशा, हरियाणा और पश्चिम बंगाल (Maharashtra, Uttar Pradesh, Delhi, Odisha, Haryana, West Bengal) में दैनिक केस में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं, पुणे, एर्नाकुलम और नागपुर (Pune, Ernakulam, Nagpur) जिले चिंता के रूप में चिह्नित है।


स्वास्थ्य अधिकारी लव अग्रवाल के मुताबिक 27 जनवरी तक भारत में 22,02,472 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। 11 राज्यों में 50,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल (Maharashtra, Karnataka, Kerala) में 3 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं। पिछले सप्ताह के दौरान देश भर में कुल मामले की सकारात्मकता दर लगभग 17.75% थी।14 राज्यों में 10,000-50,000 सक्रिय मामले हैं और 11 राज्यों में 10,000 से कम सक्रिय मामले हैं। वही आंध्र प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु (Andhra Pradesh, Gujarat, Tamil Nadu) में एक लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं। हम कंटेनमेंट गतिविधियों को लेकर राज्यों के संपर्क में हैं।

Share:

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जताई कोरोना मरीज बढ़ने की आशंका, अधिकांश मामले ओमिक्रॉन के

Thu Jan 27 , 2022
नई दिल्ली। ओमिक्रॉन वेरिएंट को देखते हुए गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमे मंत्रालय ने कहा कि ओमिक्रॉन भारत में अब कोविड का प्रमुख वेरिएंट (Major Variants) हैं। मंत्रालय ने कहा कि ओमिक्रॉन की वजह से कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामलो में काफी उछाल आया है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved