नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय फुटबॉल टीम (Indian football team) ने रविवार को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इंटरकॉन्टिनेंटल कप के फाइनल (Intercontinental Cup Final) में लेबनान (Lebanon) को 2-0 से हराकर (defeating 2-0) दूसरी बार खिताब (Won title second time) जीता। भारत ने 5 साल बाद यह खिताब अपने नाम किया है।
इससे पहले साल 2018 में भारत ने पहली बार खेले गए इस टूर्नामेंट पर अपना कब्जा जमाया था। इसके बाद 2019 में दूसरे संस्करण में उत्तर कोरिया की टीम चैंपियन बनी थी। उसके बाद कोरोना के कारण यह टूर्नामेंट आयोजित नहीं हो सका था।
दोनों टीमों ने मैच की शुरुआत शानदार की। शुरुआत 45 में एक भी गोल नहीं हुआ। लेबनान की टीम कुछ अच्छे मौके जरूर बनाए, लेकिन भारतीय डिफेंस को नहीं भेद सके। दूसरे हाफ की शुरुआत भारत ने धमाकेदार की। टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने 46वें मिनट में लल्लीजुआला छंगटे के पास पर गोल दागा। इसके बाद 61वें मिनट में छंगटे ने दूसरा गोल दागा और टीम की जीत पक्की कर दी। छंगटे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved