img-fluid

भारत की इस फिल्म का हॉलीवुड में बनने जा रहा है रीमेक, बॉक्स ऑफिस पर की थी 64 करोड़ रुपये की कमाई

March 01, 2024

मुंबई (Mumbai)। भारत (India)में इस पॉपुलर फिल्म (popular film)के कई सारे रीमेक (remake)बन चुके हैं। सबसे पहले ये फिल्म मलयालम में बनी थी। मलयालम में मोहनलाल (mohanlal in malayalam)ने मुख्य भूमिका निभाई (played the part)थी। वहीं जब हिंदी में इसका रीमेक बना था तब अजय देवगन ने अहम किरदार निभाया था। पहचाना? जी हां, हम ‘दृश्यम’ की बात कर रहे हैं। मलयालम भाषा वाली ‘दृश्यम’ ने वर्ल्डवाइड 64.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं हिंदी भाषा वाली ‘दृश्यम’ ने वर्ल्डवाइड 110.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने वाली इस फिल्म का अब हॉलीवुड में रीमेक बनने जा रहा है।

हॉलीवुड के साथ मिलाया हाथ


ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। श्रीधन ने लिखा, ‘पैनरोमा स्टूडियोज ‘दृश्यम’ फ्रैंचाइजी को हॉलीवुड ले जाने के लिए तैयार है। भारत और चीन के बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई करने के बाद निर्माता कुमार मंगत पाठक और पैनोरमा स्टूडियोज ने हॉलीवुड में ‘दृश्यम’ बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए उन्होंने गल्फस्ट्रीम पिक्चर्स और जोट फिल्म्स के साथ हाथ मिलाया है।’

 

फिल्म का बनेगा कोरियन वर्जन

रमेश बाला ने आगे ये भी बताया कि पैनोरमा स्टूडियोज ने मूल निर्माता आशीर्वाद सिनेमाज से मलयामल फिल्म के अंतरराष्ट्रीय रीमेक राइट्स खरीद लिए हैं। हॉलीवुड के साथ-साथ ‘दृश्यम’ फ्रैंचाइजी के कोरियन वर्जन पर भी काम चल रहा है। बता दें, अभी तक मलयालम वाली ‘दृश्यम’ के हिंदी, कन्नड़, तेलुगू, तमिल, सिंहली और चीनी सहित विभिन्न भाषाओं में रीमेक बन चुके हैं।

Share:

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के निशाने पर आए पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी, जान से मारने की दी धमकी

Fri Mar 1 , 2024
चंडीगढ़ (Chandigarh) । गैंगस्टरों (Gangsters) के खौफ से दहशत में जी रहे पंजाब (Punjab) को एक और धमकी ने सन्न कर दिया है। इस बार पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस बात का खुलासा खुद चन्नी ने मोरिंडा में एक सभा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved