हैदराबाद । भारतीय फिल्म महोत्सव (Indian Film Festival) का उद्घाटन (Inauguration) मास्को में (In Moscow) एक दिसंबर को (On December 1) होगा (Will Happen) । अभिनेता अल्लू अर्जुन की पैन-इंडिया ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा-द राइज’ उन छह फिल्मों में से एक है जो 1 से 6 दिसंबर तक भारतीय फिल्म महोत्सव के हिस्से के रूप में 24 रूसी शहरों में प्रदर्शित की जाएगी।
रूसी संघ के संस्कृति मंत्रालय और रूस में भारत के दूतावास के समर्थन से भारतीय राष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र और एसआईटीए के साथ मिलकर भारतीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। स्क्रीनिंग रूसी नेटवर्क के सिनेमाघरों, जैसे- मास्को के सिनेमा पार्क, सेंट पीटर्सबर्ग और सोची के अलावा अन्य शहरों में फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी।
कार्यक्रम में करण जौहर का ड्रामा, ‘माई नेम इज खान’ और मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘डिस्को डांसर’ समेत सिक्स ऑल टाइम हिट्स शामिल हैं जो रूस में प्रशंसक बनी हुई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सुकुमार बांद्रेड्डी द्वारा लिखित और निर्देशित ‘पुष्पा – द राइज’ महोत्सव की उद्घाटन फिल्म होगी। भारतीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन एक दिसंबर को मास्को में होगा।
3 दिसंबर को ‘पुष्पा – द राइज’ के कलाकार और सदस्य सेंट पीटर्सबर्ग में शॉपिंग सेंटर गैलेरिया में फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल होंगे। फेस्टिवल में दिखाई जा रही अन्य लोकप्रिय भारतीय फिल्मों में ‘आरआरआर’, ‘दंगल’ और ‘वॉर’ भी शामिल है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved