• img-fluid

    IPL 2025 मेगा ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीददार तो भारतीय तेज गेंदबाज ने कर दिया संन्‍यास का ऐलान

  • November 29, 2024

    नई दिल्‍ली । टीम इंडिया (Team India)के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल (Bowler Siddarth Kaul)ने प्रोफेशनल क्रिकेट(Professional Cricket) से रिटायरमेंट का ऐलान(announcement of retirement) कर दिया है। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की फाइनल लिस्ट में उनका नाम था, लेकिन वे नजरअंदाज रहे। उनका नाम बोली में भी नहीं आ सका। आरसीबी ने उनको रिटेन भी नहीं किया था। हालांकि, इसी महीने की शुरुआत में वे पंजाब के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते नजर आए थे, लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उनको टीम में नहीं चुना गया। इसके बाद अब उन्होंने भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वे 6 मैच भारत के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेले हैं।


    सिद्धार्थ कौल ने अपने एक्स अकाउंट पर रिटायरमेंट को लेकर लिखा, “जब मैं पंजाब के मैदानों में क्रिकेट खेलता था, तो मेरा एक सपना था। अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना। 2018 में, भगवान की कृपा से, मुझे टी20 इंटरनेशनल टीम में अपना इंडिया कैप नंबर 75 और वनडे टीम में कैप नंबर 221 मिला, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं भारत में अपने करियर को अलविदा कहूं और अपने रिटायरमेंट की घोषणा करूं।”

    उन्होंने आगे लिखा, “मेरे करियर के सभी उतार-चढ़ावों के दौरान मुझे जो प्यार और समर्थन मिला है, उसके लिए मैं शब्दों में आभार व्यक्त नहीं कर सकता। मैं भगवान को मेरे लिए बनाए गए रास्ते के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं; प्रशंसकों को अंतहीन समर्थन के लिए; मेरे माता-पिता और परिवार को उन बलिदानों और आत्मविश्वास के लिए, जो उन्होंने मुझे दिए, खासकर चोटों और उतार-चढ़ाव के दौरान; ड्रेसिंग रूम की यादों और दोस्ती के लिए वर्षों से मेरे साथियों को; भारत का प्रतिनिधित्व करने और 2008 अंडर-19 विश्व कप जीतने और 2018 में मेरे टी20आई और वनडे कैप प्राप्त करने के एक छोटे बच्चे के सपने को पूरा करने के लिए बीसीसीआई को!”

    कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू आईपीएल फ्रेंचाइजी ने मुझे जीवन भर की यादें दीं; और अंत में, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने मुझे 2007 में अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू करने का मौका दिया और मेरे पूरे करियर में मेरा साथ दिया। आपके सभी समर्थन के बिना मैं आज वह व्यक्ति नहीं होता जो मैं हूं। मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा लेकिन मैं इस अध्याय को केवल सुखद यादों के साथ देखता हूं और अब अगले अध्याय की ओर बढ़ रहा हूं। एक बार फिर, धन्यवाद।”

    सिद्धार्थ कौल ने 3 वनडे इंटरनेशनल मैच भारत के लिए खेले, लेकिन एक भी विकेट उनको नहीं मिला। वहीं, तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनको चार विकेट मिले, जिसमें से दो विकेट एक ही मैच में मिले। हालांकि, फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए के अलावा टी20 क्रिकेट को उनको अच्छा खासा अनुभव रहा। उन्होंने 88 फर्स्ट क्लास, 111 लिस्ट ए और 145 टी20 मैच डोमेस्टिक क्रिकेट में खेले। आईपीएल में वे 3 टीमों के लिए 55 मैच खेले और 58 विकेट निकालने में सफल रहे।

    Share:

    CM हेमंत सोरेन शपथ लेते ही एक्शन में, पहले ही दिन कर डाले कई बड़े फैसले

    Fri Nov 29 , 2024
    रांची: हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने गुरुवार शाम झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. शपथ ग्रहण के तुरंत बाद ही सोरेन एक्शन मोड (Action Mode) में नजर आ रहे हैं. सोरेन ने ऐलान किया कि मंईयां सम्मान योजना (Mainiya Samman Scheme) के तहत प्रत्येक महिला लाभार्थी (Female Beneficiary) के बैंक खाते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved