img-fluid

भारतीय दूतावास निभाएंगे कृषि निर्यात बढ़ाने में अहम भूमिका : जयशंकर

December 17, 2020

नई दिल्ली। सरकार ने भारतीय किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए आज घोषणा की कि विदेशी बाजारों में भारतीय कृषि एवं खाद्य उत्पादों का निर्यात बढ़ाने के लिए भारतीय दूतावास एवं मिशन अहम भूमिका निभाएंगे।

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आर्थिक कूटनीति पर आधारित एक नयी वेबसाइट का लोकार्पण करते हुए यह घोषणा की। सरकार ने कोविड-19 पश्चात वैश्विक अर्थजगत एवं कारोबार जगत में ‘ब्रांड इंडिया’ को मजबूत बनाने, भारतीय निर्यात बढ़ाने और देश में विदेशी निवेश को आकर्षित करने के मकसद बनायी है।

विदेश मंत्री ने इस वेबसाइट के मौके पर कहा कि इस वेबसाइट से देश के किसानों को फायदा होगा। भारतीय कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों का निर्यात बढ़ाने में मदद मिलेगी। विदेशों में स्थित भारतीय राजनयिक मिशनों एवं पोस्टों में भारत के इन उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सक्रियता से प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाये, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस विजÞन के अनुरूप यह वेबसाइट हमारे कृषि उत्पादों को विदेश में बेचने के अवसरों को रेखांकित करेगी। विदेश मंत्रालय अपने मिशनों के माध्यम से कृषि एवं प्रसंस्करित खाद्य पदार्थ निर्यात संवर्धन प्राधिकरण (एपीडा), वाणिज्य मंत्रालय और कृषि मंत्रालय को महत्वपूर्ण इनपुट उपलब्ध कराएगा।’’

डॉ. जयशंकर ने कहा कि इसके माध्यम से भारत में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पहल, नीतिगत सुधारों एवं आकर्षक सुविधाओं एवं रियायतों से अवगत कराने एवं निवेश को आकर्षित किया जाएगा। इसमें भारत के क्षेत्रवार, राज्य वार आर्थिक पहलुओं एवं अवसरों को भी संजोया गया है। यह वेबसाइट भारत के बहुआयामी एवं जीवंत ब्रांड को वैश्विक कारोबार जगत के सामने प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करेगी।

Share:

आईएसएल-7 : एटीके मोहन बागान ने एफसी गोवा को 1-0 से हराया

Thu Dec 17 , 2020
गोवा। एटीके मोहन बागान (एटीकेएमबी) ने स्ट्राइकर राय कृष्णा द्वारा 85वें मिनट में पेनाल्टी पर किए गए गोल की मदद से बुधवार रात को खेले गए मुकाबले में एफसी गोवा को 1-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही एटीके मोहन बागान ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन की अंक तालिका […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved