• img-fluid

    भारतीय अर्थव्यवस्था करेगी 12 फीसद की वृद्धि दर्ज, नया शोध

  • April 14, 2021

     

    नई दिल्ली । मूडीज (Moody) ने अपने नए अध्‍ययन (New Research) में कहा है कि कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर से (Second wave of Covid-19 infection) भारत (Indian economy) के वृद्धि पूर्वानुमान के लिए जोखिम पैदा हुआ है, लेकिन फिर भी पिछले साल के निम्न स्तर को देखते हुए जीडीपी वृद्धि दर GDP growth in double digits दोहरे अंक (Growth of 12 percen) में रह सकती है। मूडीज ने कहा कि वायरस का प्रकोप बढ़ने से आर्थिक गतिविधियों (Economic activities) पर असर पड़ेगा।

    मूडीज ने उम्मीद जताई कि संक्रमण की मौजूदा लहर से निपटने के लिए एक देशव्यापी लॉकडाउन के विपरीत छोटे-छोटे कटेंटमेंट जोन पर जोर दिया जाएगा, जिससे 2020 के मुकाबले आर्थिक गतिविधियां कम प्रभावित होंगी।


    मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कहा, ‘‘भारत में कोरोना वायरस की बहुत कम मृत्यु दर (12 अप्रैल तक 1,70,179 मौतें दर्ज की गई हैं) और अपेक्षाकृत युवा आबादी भी जोखिम को कम करने में मदद करती है। 2020 में आर्थिक गतिविधियों के निचले स्तर को देखते हुए जीडीपी के अभी भी दो अंकों में बढ़ने की संभावना है।’’

    मूडीज ने अपनी टिप्पणी में कहा कि संक्रमण की दूसरी लहर से आर्थिक सुधार को लेकर कुछ जोखिम पैदा हुए हैं, लेकिन लक्षित रोकथाम के उपायों और तेजी से टीकाकरण से नकारात्मक असर कम होगा। इससे पहले मूडीज ने फरवरी में अनुमान जताया था कि चालू वित्त वर्ष में भारत की वृद्धि दर 13.7 प्रतिशत रह सकती है।

    Share:

    CORONA को लेकर इस अमेरिकी कंपनी का दावा, इससे जल्द उबरेगा भारत

    Wed Apr 14 , 2021
    वॉशिंगटन। परामर्श सेवाएं (Providing Consultancy Services) मुहैया कराने वाली कंपनी डेलॉयट (Deloitte) के सीईओ पुनीत रंजन ( CEO Puneet Ranjan) ने कहा कि भारत (India) पूरे दमखम के साथ कोविड-19 संकट से उबरेगा (Covid-19 Will Overcome Crisis) और 21वीं सदी निश्चित रूप से भारत की सदी (Century of India) है। रंजन ने कहा कि भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved