नई दिल्ली (New Delhi) । खाड़ी देश संयुक्त अरब अमीरात (Arab Emirates) के शहर दुबई (Dubai) में एक भारतीय (Indian) ने ऐसा काम किया है जिससे वहां की पुलिस (Police) ने उसे सम्मानित (Honored) किया है. दुबई में रह रहे भारतीय प्रवासी ने सार्वजनिक स्थान पर पाए गए लाखों रुपये पुलिस थाने में सौंप दी. दुबई पुलिस ने भारतीय प्रवासी की इस ईमानदारी की खूब सराहना की है.
खलीज टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय प्रवासी उपेंद्र नाथ चतुर्वेदी को सार्वजनिक स्थान पर 134,930 दिरहम (करीब 30 लाख 22 हजार 5 सौ रुपये) नकद पड़े मिले. उन्होंने इस पैसे को बिना किसी लालच के अल रफा पुलिस स्टेशन में जमा कर दिया. उनकी इस ईमानदारी के लिए अल रफा पुलिस स्टेशन के निदेशक कर्नल उमर मोहम्मद बिन हम्माद ने उनकी तारीफ की. अधिकारी ने भारतीय प्रवासी को प्रशंसा प्रमाण पत्र से भी सम्मानित किया.
भारतीय प्रवासी ने उन्हें सम्मानित करने के लिए दुबई पुलिस का धन्यवाद किया है. उनका कहना है कि पुलिस को पैसा लौटाकर उन्हें बहुत गर्व और आनंद मिल रहा है.
दुबई के अधिकारी नियमित रूप से ऐसे लोगों को करते हैं सम्मानित
दुबई के पुलिस अधिकारी नियमित रूप से उन लोगों को सम्मानित करते हैं जो खोई हुई नकदी या कीमती सामान पुलिस थाने में जमा कराते हैं. पिछले साल भी इस तरह के कई मामले सामने आए थे जहां अधिकारियों ने इमानदार लोगों को सम्मानित किया था.
जुलाई 2022 में, सड़क और परिवहन प्राधिकरण (RTA) ने दुबई टैक्सी कॉरपोरेशन (DTC) की नैन्सी ऑरगो को सम्मानित किया था. नैन्सी की टैक्सी में बैठा यात्री अपनी सीट पर 10 लाख दिरहम (करीब 2 करोड़ 24 लाख 8 हजार रुपये) से भरा बैग भूल गया था. इतनी बड़ी रकम को नैन्सी ने पुलिस को सौंप दिया था.
जून में, भारतीय प्रवासी तारिक महमूद खालिद महमूद ने भी ऐसा ही एक सराहनीय काम किया था. उनकी बिल्डिंग की लिफ्ट में उन्हें 10 लाख दिरहम मिला जिसे उन्होंने पुलिस को सौंप दिया था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें सम्मानित किया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved