• img-fluid

    भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्‍म ‘राइटिंग विद फायर’ ऑस्कर के लिए हुई नॉमिनेट

  • February 09, 2022

    नई दिल्ली। हर साल फिल्म जगत से जुड़े लोगों को ऑस्कर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन्स (Oscar Awards Nominations) का इंतजार रहता है. ऑस्कर 2022(Oscars 2022) के नॉमिनेशन्स की लिस्ट (Nominations List) सामने आ गई है और इस बार भारत से एक डॉक्यूमेंट्री मूवी (documentary movie from India) को ऑस्कर में एंट्री मिली है. ऑस्कर की फाइनल लिस्ट(Oscar final list) में भारत (India) की फिल्म राइटिंग विद फायर (writing with fire) को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर (best documentary feature) की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. देशभर के लिए ये गर्व की बात है. साथ ही फिल्म की कास्ट और क्रू के लिए भी इससे बढ़कर खुशी भला और क्या हो सकती है.


    राइटिंग विद फायर बेबाक पत्रकारिता पर बेस्ड है और इसे पहले ही सनडांस फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड मिल चुका है. इस मूवी को अब तक कुल 20 से भी ज्यादा इंटरनेशनल अवॉर्ड मिला है और हर तरफ इसकी तारीफ देखने को मिली है. अब लोगों को इस मूवी से बहुत उम्मीदें हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार भारत के लिए ये फिल्म ऑस्कर जरूर लेकर आएगी.

    इस मूवी के साथ जो फिल्में नॉमिनेट हुई हैं उसमें एसिनेशन, एटिका और फ्ली एंड समर ऑफ द सोल जैसी मूवीज हैं. इस मूवी का निर्देशन रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष ने मिलकर किया था. दोनों के करियर की ये पहली डॉक्यूमेंट्री मूवी है. मूवी इसपर है कि एक महिला पत्रकार को किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. देशभर के लोगों की उम्मीदें इस फिल्म के साथ जुड़ गई हैं.
    फिल्म के सह-निर्देशक सुष्मित घोष ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए कहा था कि- ‘एक फिल्ममेकर होने के नाते मैंने और रिंतु ने हमेशा से वास्तविकता और उम्मीद पर आधारित फिल्मों पर काम किया है. राइटिंग विद फायर की जर्नी इस साल शानदार रही. मुझे ये देखकर दिल से काफी तसल्ली मिल रही है कि किस तरह से मेरी फिल्म को देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में सराहा जा रहा है.’ अब ये देखने वाली बात होगी कि ये मूवी ऑस्कर जीत पाती है या नहीं.

    Share:

    अरूणाचल प्रदेश की घटना पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपनी संवेदना व्यक्त की 

    Wed Feb 9 , 2022
    नई दिल्‍ली । अरूणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में आए एवलांच के बाद लापता हुए सातों सैनिकों के शव बरामद कर लिए गए हैं. सेना ने आधिकारिक जानकारी देकर बताया कि सभी सातों शवों को स्पेशल सर्च एंड रेस्कयू टीम ने दो दिनों तक चले ऑपरेशन के बाद बरामद किए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved