बीजिंग। चीन में संयुक्त राष्ट्र की बैठक (United Nations meeting) में बुधवार को कुछ ऐसा हुआ कि सभी लोग हैरान रह गए। जैसे ही भारतीय राजनयिक(Indian diplomat) ने चीन (China) के ‘बेल्ट एंड रोड इनिश्एटिव’ Belt and Road Initiative (BRI) और इसकी महत्वाकांक्षी परियोजना सीपीईसी (CPEC) का कड़ा विरोध करते वक्त अचानक उनका माइक बंद (suddenly mic off) हो गया। भारतीय राजनयिक(Indian diplomat) इन विवादास्पद परियोजनाओं के खिलाफ नई दिल्ली की आपत्तियों के बारे में बता रहीं थीं।
भारतीय राजनयिक(Indian diplomat) के संबोधन के दौरान माइक में अचानक गड़बड़ी आ जाना इस लिए भी सवालों के घेरे में आ गया है क्योंकि इस बैठक की मेजबानी खुद चीन(China) कर रहा। बैठक के बीच में अचानक माइक में गड़बड़ी आ जाने से ऊहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गई और उसे ठीक करने में कई मिनट लगे। यहां तक कि अगले वक्ता का वीडियो स्क्रीन पर शुरू हो गया लेकिन इसे संयुक्त राष्ट्र अवर महासचिव लियू झेनमिन(UN Under-Secretary-General Liu Zhenmin) ने रोक दिया, जो चीन के पूर्व उप विदेश मंत्री हैं। झेनमिन ने भारतीय राजनयिक एवं यहां भारतीय दूतावास में द्वितीय सचिव प्रियंका सोहनी से अपना भाषण जारी रखने का आग्रह किया।
सम्मेलन कक्ष में माइक सिस्टम बहाल हो जाने के बाद झेनमिन ने कहा, ‘प्रिय प्रतिभागियों, हमें खेद है। हम कुछ तकनीकी समस्याओं का सामना कर रहे थे और अगले स्पीकर का वीडियो शुरू कर दिया। इसके लिए मुझे खेद है और सोहनी से अपना भाषण बहाल करने को कहा।’ उन्होंने सोहनी से कहा, ‘आप भाग्यशाली हैं…आपका फिर से स्वागत है।” इसके बाद भारतीय राजनयिक ने बगैर किसी व्यवधान के अपना भाषण जारी रखा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved