• img-fluid

    UN में चीनी प्रोजेक्ट पर सवाल उठा रही थीं भारतीय राजनयिक अचानक बीच में बंद हो गया माइक

  • October 21, 2021

    बीजिंग। चीन में संयुक्त राष्ट्र की बैठक (United Nations meeting) में बुधवार को कुछ ऐसा हुआ कि सभी लोग हैरान रह गए। जैसे ही भारतीय राजनयिक(Indian diplomat) ने चीन (China) के ‘बेल्ट एंड रोड इनिश्एटिव’ Belt and Road Initiative (BRI) और इसकी महत्वाकांक्षी परियोजना सीपीईसी (CPEC) का कड़ा विरोध करते वक्त अचानक उनका माइक बंद (suddenly mic off) हो गया। भारतीय राजनयिक(Indian diplomat) इन विवादास्पद परियोजनाओं के खिलाफ नई दिल्ली की आपत्तियों के बारे में बता रहीं थीं।
    भारतीय राजनयिक(Indian diplomat) के संबोधन के दौरान माइक में अचानक गड़बड़ी आ जाना इस लिए भी सवालों के घेरे में आ गया है क्योंकि इस बैठक की मेजबानी खुद चीन(China) कर रहा। बैठक के बीच में अचानक माइक में गड़बड़ी आ जाने से ऊहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गई और उसे ठीक करने में कई मिनट लगे। यहां तक कि अगले वक्ता का वीडियो स्क्रीन पर शुरू हो गया लेकिन इसे संयुक्त राष्ट्र अवर महासचिव लियू झेनमिन(UN Under-Secretary-General Liu Zhenmin) ने रोक दिया, जो चीन के पूर्व उप विदेश मंत्री हैं। झेनमिन ने भारतीय राजनयिक एवं यहां भारतीय दूतावास में द्वितीय सचिव प्रियंका सोहनी से अपना भाषण जारी रखने का आग्रह किया।
    सम्मेलन कक्ष में माइक सिस्टम बहाल हो जाने के बाद झेनमिन ने कहा, ‘प्रिय प्रतिभागियों, हमें खेद है। हम कुछ तकनीकी समस्याओं का सामना कर रहे थे और अगले स्पीकर का वीडियो शुरू कर दिया। इसके लिए मुझे खेद है और सोहनी से अपना भाषण बहाल करने को कहा।’ उन्होंने सोहनी से कहा, ‘आप भाग्यशाली हैं…आपका फिर से स्वागत है।” इसके बाद भारतीय राजनयिक ने बगैर किसी व्यवधान के अपना भाषण जारी रखा।



    सोहनी ने कहा, ‘हम भौतिक संपर्क बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आकांक्षा साझा करते हैं और हमारा मानना है कि यह समान और संतुलित तरीके से सभी के लिए व्यापक आर्थिक लाभ लेकर आएगा।’ उन्होंने कहा, ”इस सम्मेलन में बीआरआई का कुछ जिक्र किया गया है। यहां मैं कहना चाहुंगी कि जहां तक चीन के बीआरआई की बात है, हम इससे असमान रूप से प्रभावित हुए हैं। तथाकथित चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) में इसे शामिल करना भारत की संप्रभुता में दखलंदाजी करता है।’
    बीआरआई का उद्देश्य चीन का प्रभाव बढ़ाना और दक्षिणपूर्ण एशिया, मध्य एशिया, खाड़ी क्षेत्र, अफ्रीका और यूरोप को भूमि एवं समुद्री मार्ग के नेटवर्क से जोड़ना है। सोहनी ने कहा, ‘कोई भी देश ऐसी किसी पहल का समर्थन नहीं कर सकता जो संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता पर उसकी मूल चिंताओं की अनदेखी करता हो।’
    सोहनी से कुछ वक्ताओं के पहले एक पाकिस्तानी राजनयिक ने बीआरआई और सीपीईसी के तारीफों के पुल बांधे तथा इसे क्षेत्र के लिए निर्णायक बताया। वहीं, भारतीय राजनयिक के भाषण के बाद चीनी परिवहन मंत्री ली शियोपेंग ने सोहनी द्वारा की गई आलोचना का जवाब देते हुए कहा, ‘जब भारतीय प्रतिनिधि बोल रही थी उस समय आई तकनीकी गड़बड़ी के लिए मैं माफी मांगना चाहूंगा।’

    Share:

    गौहर खान की कुंडली देख प्रोड्यूसर ने कहा था- तुम फिल्‍म मत करो 30-35 की उम्र में तो मर जाओगी

    Thu Oct 21 , 2021
    मुंबई। अभिनेत्री गौहर खान (actress gauhar khan) हाल ही में विक्रांत मेस्सी (Vikrant Messi) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) की फिल्म ’14 फेरे’ (14 Phere) में नजर आई थीं। अपनी बेबाकी के लिए अकसर चर्चाओं में रहने वाली गौहर खान (gauhar khan) ने हाल ही में एक प्रोड्यूसर के बारे ऐसा खुलासा किया है, जिसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved