img-fluid

भारतीय क्रिकेटरों ने दी अनिल कुंबले को उनके 50वें जन्मदिन की शुभकामनाएं

October 17, 2020

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच व महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले आज अपना 50 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर भारतीय क्रिकेटरों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कुंबले को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया,”जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, अनिल भाई, आपका दिन शुभ हो।”

युवराज ने ट्वीट किया,”एक ऐसा व्यक्ति जिसने मुझे तब प्रेरित किया,जब मुझे इसकी सबसे अधिक आवश्यकता थी, – जन्मदिन की हार्दिक बधाई, जंबो। भारतीय क्रिकेट में आपका योगदान युवाओं को हमेशा प्रेरित करेगा। आपको मेरा ढेर सारा प्यार और अर्धशतक की शुभकामनाएँ ।”

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि यह कुंबले ही थे जिन्होंने सभी को कभी हार नहीं मानने की सीख दी।

लक्ष्मण ने ट्वीट किया,”एक ऐसा शख्स, जिसने हमें किसी भी परिस्थिति में हार न मानना सिखाया, आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयां और आगे के शानदार वर्ष की शुभकामनाएं।”

स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने ट्वीट किया,”जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं अनिल कुंबले, एक ऐसा शख्स जो जानता है कि मैच कैसे जीतना है जब लोगों को लगता है कि मैच हाथों से बाहर है..एक फाइटर, भारत के लिए सबसे बड़ा मैच विनर कुंबले आपको हमेशा बहुत सारी खुशियाँ मिलें।”

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया,”जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं अनिल। आपको भविष्य के सभी प्रयासों के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं। जल्द ही मिलते हैं।”

बता दें कि भारत के लिए कुंबले ने 132 टेस्ट में 619 विकेट और 271 एकदिनी में 337 विकेट हासिल किया है। अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। कुंबले ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी भी की है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

अनुच्छेद 370 पर चिदंबरम के बयान पर भड़के जावड़ेकर

Sat Oct 17 , 2020
नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) द्वारा जम्मू-कश्मीर में फिर से धारा 370 लगाने की वकालत के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने उन्हें निशाना पर लिया है. प्रकाश ने जावड़ेकर ने पूछा कि क्या बिहार चुनाव (Bihar Elections 2020) के लिए कांग्रेस पार्टी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved