img-fluid

इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम खेलेगी ये मुकाबला, सामने आया बड़ा अपडेट

  • April 03, 2025

    डेस्क। भारतीय प्लेयर्स अभी आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं। इसके बाद भारतीय टेस्ट टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जाएगी। अब अपडेट आया है कि भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर तैयारी के लिए भारत-ए के खिलाफ एक मैच खेलेगी। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक इस मैच का कोई प्रसारण भी नहीं होगा। जब भी भारतीय टीम विदेशी दौरे पर जाती है, तो वहां की लोकल टीम से प्रैक्टिस मैच खेलती है, लेकिन इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

    आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाना है। इसके बाद भारतीय टीम के जून के दूसरे हफ्ते में इंग्लैंड पहुंचने की उम्मीद है। क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रैक्टिस मैच 13 जून के आसपास खेला जाएगा। इससे भारतीय प्लेयर्स को इंग्लैंड की परिस्थितियों से परिचित होने का भरपूर मौका मिलेगा।


    भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे पर से पहले भारत-ए टीम इंग्लैंड जाएगी और पहला मैच 30 मई से 2 जून तक केंट काउंटी के मुख्य मैदान कैंटरबरी में होगा। और दूसरा मैच 6 से 9 जून तक नॉर्थम्पटनशायर क्रिकेट काउंटी क्लब के मैदान पर होगा। दूसरी तरफ भारतीय टीम का चयन मई में हो सकता है। इस बात की संभावना है कि इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया कमान रोहित शर्मा को मिले।

    भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल:

    • पहला टेस्ट: 20-24 जून, लीड्स
    • दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, एजबेस्टन (बर्मिंघम)
    • तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स
    • चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)
    • पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई – 4 अगस्त, ओवल (लंदन)

    Share:

    देश 22 लाख स्किल्ड ड्राइवरों की कमी का कर रहा है सामना, नितिन गडकरी ने जानें और क्या कहा

    Thu Apr 3 , 2025
    नई दिल्ली। वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 22 लाख स्किल्ड ड्राइवरों की कमी है। यह जानकारी केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को लोकसभा में दी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अच्छी ट्रेनिंग की कमी के चलते कई दुर्घटनाएं हो रही हैं। खबर के मुताबिक, लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved