डेस्क। भारतीय प्लेयर्स अभी आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं। इसके बाद भारतीय टेस्ट टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जाएगी। अब अपडेट आया है कि भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर तैयारी के लिए भारत-ए के खिलाफ एक मैच खेलेगी। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक इस मैच का कोई प्रसारण भी नहीं होगा। जब भी भारतीय टीम विदेशी दौरे पर जाती है, तो वहां की लोकल टीम से प्रैक्टिस मैच खेलती है, लेकिन इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाना है। इसके बाद भारतीय टीम के जून के दूसरे हफ्ते में इंग्लैंड पहुंचने की उम्मीद है। क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रैक्टिस मैच 13 जून के आसपास खेला जाएगा। इससे भारतीय प्लेयर्स को इंग्लैंड की परिस्थितियों से परिचित होने का भरपूर मौका मिलेगा।
भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे पर से पहले भारत-ए टीम इंग्लैंड जाएगी और पहला मैच 30 मई से 2 जून तक केंट काउंटी के मुख्य मैदान कैंटरबरी में होगा। और दूसरा मैच 6 से 9 जून तक नॉर्थम्पटनशायर क्रिकेट काउंटी क्लब के मैदान पर होगा। दूसरी तरफ भारतीय टीम का चयन मई में हो सकता है। इस बात की संभावना है कि इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया कमान रोहित शर्मा को मिले।
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल:
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved