• img-fluid

    भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने दी खिलाड़ियों को बड़ी राहत, बिना मैच खेले ही मिल रही आधी फीस

  • January 03, 2022

    नई दिल्ली। बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों को क्रिसमस का तोहफा देते हुए लंबे समय से अटका हुआ पैसा जारी कर दिया है। कोरोना की वजह से रद्द हुए मैचों के लिए खिलाड़ियों को आधी मैच फीस दी गई है। भारत के हजारों महिला और पुरुष खिलाड़ियों को इसका फायदा मिला है।

    2020-21 सत्र के कई मैच कोरोना की वजह से रद्द हुए थे और खिलाड़ियों को इन मैचों की फीस नहीं मिली थी। इससे सभी घरेलू खिलाड़ियों को काफी नुकसान हुआ था, लेकिन अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों के नुकसान की आधी भारपाई कर दी है।

    ईएसपीएन क्रिकइनफो की खबर के अनुसार खिलाड़ियों को उनकी नियमित आय का आधा पैसा जारी किया गया है। बिल न मिलने की वजह से कई खिलाड़ियों को अभी भी पैसा नहीं मिला है। इन खिलाड़ियों का पैसा राज्य के क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जारी नहीं किया गया है। बिल का मामल सुलझने के बाद इन खिलाड़ियों को भी पैसा दे दिया जाएगा।

    85 साल के इतिहास में पहली बार रद्द हुई रणजी ट्रॉफी
    85 साल के इतिहास में रणजी ट्रॉफी साल 2020-21 में पहली बार रद्द हुई थी। वहीं महिलाओं का टी-20 टूर्नामेंट कोरोना की दूसरी लहर के चलते रद्द कर दिया गया था। मोहम्मद अजहरुद्दीन की अगुवाई में सात सदस्यीय कमेटी खिलाड़ियों के नुकसान की भारपाई के लिए काम कर रही है। 2019-20 के सत्र में कम से कम आठ मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को लगभग 11.20 लाख रुपये मिलते थे। वहीं 2020-21 के लिए इन खिलाड़ियों को 5.10 लाख रुपये मिलेंगे।


    विजय मर्चेंट ट्रॉफी भी स्थगित
    बीसीसीआई ने मौजूदा सत्र में अंडर-16 टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी भी स्थगित कर दी है। देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और अधिकतर राज्यों में ओमिक्रॉन वैरिएंट भी फैल चुका है। वहीं विजय मर्चेंट ट्रॉफी में खेलने वाले खिलाड़ियों को अभी भी वैक्सीन नहीं लगी है। इसी वजह से बीसीसीआई ने यह टूर्नामेंट स्थगित करने का फैसला किया है। हालांकि देश में तीन जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को भी वैक्सीन लगने की शुरुआत हो रही है।

    खिलाड़ियों की सैलरी में इजाफा
    भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मौजूदा सत्र के लिए खिलाड़ियों की फीस में इजाफा किया है। अब सीनियर पुरुष खिलाड़ियों को एक दिन मैच खेलने के लिए 40 से 60 हजार के बीच फीस मिलेगी। वहीं सीनियर महिला खिलाड़ियों की फीस 20 हजार रुपये होगी। 40 से ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सैलरी लगभग दोगुनी हो चुकी है। वहीं 21 से 40 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को लगभग 50 हजार रुपये मिलेंगे। पहले सभी खिलाड़ियों को रोजाना एक मैच के लिए 35 हजार रुपये और एक टी-20 मैच के लिए 17,500 रुपये मिलते थे।

    महिला खिलाड़ियों को भी होगा फायदा
    भारत की महिला खिलाड़ियों को पहले एक मैच के लिए रोजाना 12,500 रुपये और टी-20 मैच के लिए 6,250 रुपये मिलते थे। अब यह राशि बढ़कर 20 हजार और बेंच में रहने वाले खिलाड़ियों के लिए 10 हजार रुपये हो चुकी है। मौजूदा समय में भारतीय महिलाओं के लिए कोई घरेलू टेस्ट टूर्नामेंट नहीं है। आखिरी बार ऐसा कोई टूर्नामेंट 2017-18 में खेला गया था। 

    Share:

    मप्र में कोरोना की रफ्तार हुई तेज, इंदौर में 110 नए मामले

    Mon Jan 3 , 2022
    भोपाल/इंदौर । मध्यप्रदेश में कोरोना के नये मामले (new cases of corona in Madhya Pradesh) तेजी से बढ़ने लगे हैं। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 151 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 40 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों (infected) की कुल संख्या 07 लाख, 94 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved