नई दिल्ली । ‘जी-20’ सम्मेलन के दौरान (During ‘G-20’ Summit) दिल्ली में (In Delhi) डीआरडीओ द्वारा विकसित (Developed by DRDO) भारतीय काउंटर-ड्रोन प्रणाली (Indian Counter-Drone System) तैनात की गई (Developed) । ‘जी-20’ सम्मेलन के दौरान किसी भी ड्रोन संभावित खतरे से निपटने के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित भारतीय काउंटर-ड्रोन प्रणाली को दिल्ली के राजनयिक एन्क्लेव में तैनात किया गया है।
रक्षा अधिकारियों के मुताबिक डीआरडीओ और भारतीय सेना के ड्रोन सिस्टम अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर हवाई खतरों से निपटने के लिए काम कर रहे हैं। इस प्रकार की सुरक्षा जी-20 सम्मेलन पूर्ण होने तक चौबीसों घंटे उपलब्ध कराई जाएगी। गौरतलब है कि ‘जी 20’ सम्मेलन की सुरक्षा को लेकर भारतीय वायुसेना ने एक ऑपरेशन डायरेक्शन सेंटर भी बनाया है। यह सेंटर दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधा जुड़ा है।
वायुसेना ने ‘जी-20’ सम्मेलन के दौरान सुरक्षा के लिए एयर डिफेंस मिसाइल और राफेल को भी एक्शन मोड में रखा है। दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान पैराग्लाइडर, पैरामोटर, हैंग ग्लाइडर, यूएवीएस, यूएएसएस, माइक्रोलाइट विमान, दूर से संचालित विमान, गर्म हवा के गुब्बारे, छोटे जैसे उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफार्मों को उड़ाना अवैध होगा।
जी-20 शिखर सम्मेलन में दुनिया के कई देशों के राष्ट्रपति व राष्ट्र प्रमुख आ रहे हैं। विभिन्न राष्ट्र प्रमुखों को सुरक्षा प्रदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से वायु सेना ने मिराज राफेल और सुखोई 30 जैसे फाइटर जेट को भी तैनात रखा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved