इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में वर्ष 2019-20, और 20-21 में मेरिट और शोधार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन 23 मार्च को यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। इसकी अंतिम रिहर्सल आज की जा रही है। रंगपंचमी के दूसरे दिन होने वाले समारोह में भारतीय परिधान में विद्यार्थी एवं अतिथि आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
23 मार्च को यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में 250 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें 194 स्वर्ण और 22 रजत पदक दिए जाने हैं। कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथि एवं विद्यार्थियों को मालवी पगड़ी, जैकेट और अंग वस्त्र पहनना अनिवार्य है। इसके लिए विद्यार्थियों से बाकायदा 2000 रुपए प्रति छात्र यूनिवर्सिटी ने शुल्क भी लिया है। हालांकि इसमें 10 प्रतिशत राशि काटकर वापस करने का निर्णय यूनिवर्सिटी की ओर से लिया गया है। दीक्षांत समारोह अंतिम रिहर्सल सोमवार को दोपहर में शुरू की गई। इसमें तकरीबन 300 लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। रविवार को पहली रिहर्सल में डेढ़ सौ लोग भी बमुश्किल जुट पाए थे। दीक्षांत समारोह में बाहर से आने वाले विद्यार्थियों के लिए यूनिवर्सिटी ने विभिन्न हॉस्टलों में रूकने की व्यवस्था की थी। यूनिवर्सिटी के पास तकरीबन 70 छात्रों ने हॉस्टल में रूकने के लिए आवेदन किया था, लेकिन रविवार को केवल 8 छात्र ही हॉस्टल में रुके थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved