नई दिल्ली: ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने स्ट्रीम के लॉन्च के साथ पैसेंजर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट में कदम रखा है. सरकारी सब्सिडी के बाद इस थ्री-व्हीलर की कीमत ₹3.40-लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है. कंपनी ने नए उत्पाद के डेवलपमेंट में करीब 12-15 मिलियन डॉलर का निवेश किया है, जिसे घरेलू और विदेशी बाजारों की मांग को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है. फरीदाबाद मुख्यालय वाली कंपनी इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री-व्हीलर सेगमेंट में भी डील करती है.
बाजार में ओमेगा सेकी के स्ट्रीम इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर का मुकाबला पियाजियो के एप ई-सिटी और महिंद्रा ट्रेओ पैसेंजर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर से होगा. कंपनी का पहला पैसेंजर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सिंगल चार्ज पर 110 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है. यह एक एडवांस 8.5-kW क्षमता की लिथियम-आयन बैटरी से लैस है, जिसे केवल चार घंटों में ऑफबोर्ड पोर्टेबल चार्जर का उपयोग करके 16A सॉकेट के माध्यम से चार्ज किया जा सकता है.
इस तरह ज्यादा होगी कमाई
ईवी कंपनी ने दावा किया है कि उसका इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर वाहन अच्छी बचत और मुनाफा सुनिश्चित करते हुए 20-25 प्रतिशत की बेहतर कमाई की क्षमता प्रदान करेगा. ओमेगा सेकी मोबिलिटी के फाउंडर उदय नारंग ने कहा, “ग्रीन मोबिलिटी स्पेस के इनोवेटर्स के रूप में, ओमेगा सेकी मोबिलिटी ईवी क्रांति में सबसे आगे होने की ओर अग्रसर है.”
40,000 ऑटो बेचेगी कंपनी
ओमेगा सेकी अगले साल स्ट्रीम पैसेंजर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की लगभग 35,000-40,000 यूनिट बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जबकि उसे कुल वॉल्यूम का 60 फीसदी घरेलू बिक्री से आने की उम्मीद है. शेष 40 प्रतिशत बिक्री विदेशी बाजार जैसे अफ्रीका और आसियान देशों के साथ-साथ लैटिन अमेरिका से आने की उम्मीद है.
फाइनेंस भी करा सकेंगे ग्राहक
ईवी कंपनी ने थ्री-व्हीलर फाइनेंस की सुविधा के लिए कई बैंकों और एनबीएफसी के साथ भी हाथ मिलाया है. वित्तीय शर्तों में सहायता कंपनी की इन-हाउस फाइनेंस शाखा ‘एंग्लियन फिनवेस्ट’ के माध्यम से भी प्राप्त की जा सकती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved