नई दिल्ली । कनाडा (Canada) के रॉकलैंड क्षेत्र में शनिवार को एक भारतीय नागरिक (Indian Citizen) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। कनाडा में भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने इसकी जानकारी दी है। दूतावास के अनुसार, एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहां की पुलिस ने घटना के विवरण का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन भारतीय दूतावास ने कहा कि वे पीड़ित के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।
दूतावास ने अपने पोस्ट में लिखा, “हम रॉकलैंड में भारतीय नागरिक की चाकू मारकर हुई दुखद मृत्यु से गहरे दुखी हैं। पुलिस ने बताया है कि एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। हम स्थानीय समुदाय के माध्यम से शोक संतप्त परिवार को सभी संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।”
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, क्लेरेंस-रॉकलैंड में आज सुबह एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और दूसरे व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह वही घटना है जिसका उल्लेख भारतीय दूतावास ने अपने पोस्ट में किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved