img-fluid

कनाडा में भारतीय नागरिक की चाकू मारकर की गई हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

  • April 05, 2025

    नई दिल्‍ली । कनाडा (Canada) के रॉकलैंड क्षेत्र में शनिवार को एक भारतीय नागरिक (Indian Citizen) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। कनाडा में भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने इसकी जानकारी दी है। दूतावास के अनुसार, एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहां की पुलिस ने घटना के विवरण का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन भारतीय दूतावास ने कहा कि वे पीड़ित के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।


    दूतावास ने अपने पोस्ट में लिखा, “हम रॉकलैंड में भारतीय नागरिक की चाकू मारकर हुई दुखद मृत्यु से गहरे दुखी हैं। पुलिस ने बताया है कि एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। हम स्थानीय समुदाय के माध्यम से शोक संतप्त परिवार को सभी संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।”

    स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, क्लेरेंस-रॉकलैंड में आज सुबह एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और दूसरे व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह वही घटना है जिसका उल्लेख भारतीय दूतावास ने अपने पोस्ट में किया है।

    Share:

    जानबूझकर शेयर मार्केट को ध्वस्त कर रहे ट्रंप? अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद शेयर किया वायरल वीडियो

    Sat Apr 5 , 2025
    नई दिल्ली । अमेरिका (America)के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(President Donald Trump) के कई देशों के ऊपर टैरिफ लागू(Tariffs Applicable) करने के बाद कई देशों के शेयर मार्केट(Share Market) तेजी के साथ नीचे आ रहे हैं। संयुक्त राज्या का शेयर मार्केट भी इतना टूटा की निवेशकों के कई करोड़ों डॉलर स्वाहा हो गए। ऐसे समय में ट्रंप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved