• img-fluid

    भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने चेस ओलंपियाड में रचा इतिहास, जीता गोल्ड मेडल

  • September 22, 2024

    नई दिल्ली। भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश (Indian chess player D Gukesh) ने चेस ओलंपियाड 2024 (olympiad 2024) में इतिहास रच दिया है। उन्होंने फाइनल मुकाबले में शानदार खेल दिखाया और भारत के लिए गोल्ड जीता (won gold for India)। 45वें ओलंपियाड खेल में डी गुकेश ने अब पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है। 45वें शतरंज ओलंपियाड के 10वें राउंड में भारतीय खिलाड़ियों ने अमेरिका को 2.5-1.5 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया है। डी गुकेश ने फाबियानो कारुआना को धूल चटाई।

    हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आयोजित प्रतियोगिता में ग्रैंडमास्टर और विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर डी गुकेश ने फाबियानो कारुआना को हार का स्वाद चखाते हुए पुरुष कैटेगरी में पहली बार गोल्ड जीतकर इतिहास रचा है। डी गुकेश को ग्रैंडमास्टर प्रवीण और प्रगनानंदा के कोच आर बी रमेश ने भी बधाई दी है।


    प्रवीण थिप्से ने कहा कि भारत 11वें राउंड में हार भी जाता तो दूसरे टीम से उसके बराबर के अंक रह जाते। तब भी ट्राई ब्रेकर में भारत का स्कोर अच्छा है। जिससे उसका गोल्ड मेडल पक्का था। भारतीय पुरुष टीम ओलंपियाड 2024 में फाइनल तक अजेय रहते हुए गोल्ड जीता है। टूर्नामेंट में अभी भी भारत 19 अंक के साथ टॉप पर बरकरार है।

    भारतीय महिला टीम के खिलाड़ियों ने चीन को 10वें राउंड में 2.5-1.5 से शिकस्त देकर अपने कारवां को आगे बढ़ाया। इससे पहले भारत का मुकाबला अमेरिका से ड्रॉ रहा था। हालांकि अब चीन को हराने के बाद भारतीय महिला खिलाड़ियों के हौसले बुलंद है। टीम ने शानदार वापसी की है। अब तक भारतीय महिला टीम में केवल दिव्या देशमुख को जीत मिली है, जबकि वंतिका अग्रवाल, वैशाली और हारिका ने मुकाबला ड्रॉ किया था।

    Share:

    iPhone 16 के बाद अब एपल लॉन्च करेगा सस्ता फोन, जानिए कीमत और फीचर्स

    Sun Sep 22 , 2024
    नई दिल्ली: एपल ने हाल ही में iPhone 16 सीरीज लॉन्च (iPhone 16 series launched) की, जिसकी बिक्री शुरू हो गई है. अब कई लोगों की नजर iPhone SE 4 पर है, जो एपल का सस्ता फोन बनेगा. यह स्मार्टफोन SE सीरीज (Smartphones SE Series) में एक्सपीरियंस बदलने का काम करेगा. आईफोन एसई 4 का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved