img-fluid

ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त, रोहन बोपन्ना मिश्रित युगल से बाहर

February 13, 2021

नई दिल्ली। अनुभवी रोहन बोपन्ना के मिश्रित युगल वर्ग के पहले दौर में हारने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। बोपन्ना और चीन की यिंगिइंग दुआन की जोड़ी अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स और ब्रिटेन के जैमी मर्रेसे 4-6, 4-6 से हार गई।

पहले दौर का मैच करीब एक घंटे तक चला, इससे पहले बोपन्ना और जापान के बेन मैकलाचलान को पुरूष युगल वर्ग में कोरिया के वाइल्ड कार्डधारी जि युंग नैम और मिन क्यु सोंग ने 6-4, 7-6 से हराया था। दिविज शरण और अंकिता रैना पुरूष और महिला युगल से पहले दौर में ही हारकर बाहर हो चुके हैं। 

किसी ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाली तीसरी भारतीय महिला अंकिता और रोमानिया की मिहाइला बुजारनेकू की जोड़ी वाइल्ड कार्डधारी ओलिविया गाडेकी और बेलिंडा वुलकॉक से एक घंटे 17 मिनट में 3-6, 0-6 से हार गई। पुरूष युगल वर्ग में दिविज और स्लोवाकिया के इगोर जेलेने की जोड़ी को जर्मनी के यानिक हांफमैन और केविन के ने पहले दौर में 6-1, 6-4 से हराया।

Share:

1 अप्रैल से गाइडलाइन के अनुसार लगेगा सम्पत्ति कर

Sat Feb 13 , 2021
निगम ने शुरू की तैयारी… राजस्व अमले को दिया प्रशिक्षण… अब पैनल्टी का 50 प्रतिशत जमा करने पर ही अपील अधिकार इन्दौर। अभी नगर निगम  (corporation) रेड झोन के मुताबिक सम्पत्ति (property) कर वसूल करता है, लेकिन अब शासन द्वारा तय की गई कलेक्टर गाइडलाइन (Guideline) के अनुसार सम्पत्ति कर का निर्धारित किया जाएगा, जिससे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved