• img-fluid

    भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कोविड-19 से हुए संक्रमित

  • June 26, 2022


    लीसेस्टर । भारतीय कप्तान (Indian Captain) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोविड-19 से संक्रमित (Tests Positive for Covid)पाए गए हैं, साथ ही बीसीसीआई (BCCI) ने ट्वीट करते हुए बताया कि कप्तान फिलहाल टीम होटल में क्वारंटीन किए गए हैं (Isolated in Team Hotel), जहां वह चिकित्सकों की देखरेख में हैं। बीसीसीआई ने रविवार सुबह पुष्टि की है कि रोहित शर्मा ने शनिवार को कोविड का रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) कराया था, जिसमें संक्रमित पाए गए हैं।


    रोहित ने अप्टनस्टील काउंटी ग्राउंड में लीसेस्टरशायर इलेवन के खिलाफ भारत के अभ्यास मैच में भाग लिया, जिसमें 35 वर्षीय खिलाड़ी ने गुरुवार को मैच की शुरुआती पारी में 25 रन बनाए। हालांकि रोहित शनिवार को भारत की दूसरी पारी के दौरान नहीं थे, बीसीसीआई ने यह भी पुष्टि की है कि कप्तान का स्वास्थ्य ठीक नहीं था, जिस कारण उन्हें कोविड परीक्षण से गुजरना पड़ा। बीसीसीआई ने यह जानकारी रविवार को ट्वीट के जरिए भी दी।

    पिछले साल (2021) एजबेस्टन में सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट कोविड प्रकोप के कारण रद्द कर दिया गया था, जो एक जुलाई से शुरू किया जाना था। भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है और टीम पांचवें मैच को जीतकर इंग्लैंड में पहली टेस्ट सीरीज जीत का दावा कर सकता है।

    Share:

    बारिश में चट्टान टूटने से हाईवे बंद, बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब जा रहे यात्री फंसे

    Sun Jun 26 , 2022
    जोशीमठ । बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर (On Badrinath National Highway) बिरही के पास (Near Birahi) चट्टान टूटने से (Due to Rock Break) हाईवे बंद हो गया है (Highway Closed) । बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब जा रहे (Going to Badrinath Dham and Hemkund Sahib) यात्री (Passengers) फंस गए हैं (Stranded) । सुबह करीब 7:30 बजे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved