• img-fluid

    आईपीएल 2024 नीलामी में 14 भारतीय कैप्ड खिलाड़ियों पर लगेगी जमकर बोली, होगी पैसों की बारिश

  • December 19, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । आईपीएल 2024 (IPL 2024) नीलामी के दौरान विदेशी खिलाड़ियों की डिमांड ज्यादा रहेगी लेकिन भारतीय कैप्ड प्लेयर्स (Indian capped players) पर भी फ्रेंचाइजी जमकर बोली लगाने वाली हैं। दुबई में मंगलवार (19 दिसंबर) को होने वाली नीलामी (auction) के लिए बीसीसीआई (BCCI) की जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस साल की नीलामी के लिए कुल 1166 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया था, जिसमें से 333 नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस नीलामी के जरिए 10 टीमों में कुल 77 खिलाड़ियों लिया जाएगा।

    333 खिलाड़ियों की सूची में में 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं। 116 खिलाड़ी ऐसे हैं जोकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं, जबकि 215 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं। दो खिलाड़ी एसोसिएट देशों के भी हैं। हालांकि ऑक्शन पूल में ज्यादा कैप्ड खिलाड़ियों का विकल्प मौजूद नहीं है, इस वजह से कुछ खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है। पिछले महीने कई फ्रेंचाइजी ने कुछ बड़े कैप्ड खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था, ऐसे में दूसरी टीमों के पास उन्हें अपनी टीम में शामिल करने का बेहतरीन मौका है।


    दुबई में होने वाली आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन में कुल 333 खिलाड़ियों के पूल में 14 कैप्ड भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं। 14 भारतीय कैप्ड खिलाड़ियों में से सिर्फ तीन उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर और हर्षल पटेल ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है। शार्दुल ठाकुर और हर्षल पटेल के लिए बड़ी बोली लग सकती है। 11 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है। 333 खिलाड़ियों को 19 अलग-अलग सेट में बांटा गया है, जिसमें बल्लेबाज़, ऑलराउंडर, तेज गेंदबाज, स्पिनर, विकेटकीपर के सेट और कैप्ड व अनकैप्ड खिलाड़ियों के सबसेट शामिल हैं।

    50 लाख बेस प्राइस वाले खिलाड़ी
    वरुण एरोन, केएस भरत, सिद्धार्थ कौल, शिवम मावी, करुण नायर, मनीष पांडे, चेतन सकारिया, बरिंदर सरन, जयदेव उनादकट, हनुमा विहारी और संदीप वारियर।

    Share:

    खड़ी कार में अचानक लगी आग, दो मासूम भाई-बहन जिंदा जले

    Tue Dec 19 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । राजधानी पटना (capital patna)में एक दर्दनाक (painful)हादसा हुआ। जब कार में बच्चे खेल रहे थे तभी उसमें अचानक आग(sudden fire) लग गई। इस दौरान संजीत राम का सात साल का बेटा राजपाल और उनके चचेरे भाई सुक्कन की छह वर्षीय बेटी सृष्टि जिंदा जल गई। यह दर्दनाक हादसा गौरीचक थानांतर्गत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved