• img-fluid

    रूस पर लगे प्रतिबंधों से भारतीय कारोबारी हो रहे प्रभावित, जानें कैसे ?

  • March 09, 2022

    कोलकाता। यूक्रेन पर हमले (Ukraine Russia War) के मद्देनजर अमेरिका(America) और यूरोपीय देशों द्वारा रूस (Russia) पर लगाए गए प्रतिबंधों (Bans)का भारतीय हीरा उद्योग (Indian Diamond Industry) पर सीधा असर पड़ने की आशंका है. हीरा उद्योग महामारी के बाद सुधार के रास्ते पर है और वित्त वर्ष 2021-22 में 24 अरब डॉलर की आय का लक्ष्य कर रहा है.
    रूस की सबसे बड़ी हीरा (Diamond) खनिक, अलरोसा वैश्विक स्तर पर लगभग 30 प्रतिशत कच्चे हीरे की आपूर्ति करती है और यह भारत के लिए एक महत्वपूर्ण स्रोत है. भारत(India) दुनिया के 80-90 प्रतिशत कच्चे हीरों का आयात, ‘कट’ और पॉलिश करता है.



    रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद Gems & Jewelery Export Promotion Council (GJEPC) के कार्यकारी निदेशक सब्यसाची रॉय ने बताया, “अभी तक कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ा है, हालांकि कुछ बैंकों के साथ कोष स्थानांतरण में समस्याएं हैं. हम शांत रहकर स्थितियों की निगरानी कर रहे हैं क्योंकि अलरोसा एक महत्वपूर्ण स्रोत है.’’
    रॉय ने कहा कि युद्ध शुरू होने और प्रतिबंध लगाने से पहले अगले दो महीनों के लिए ऑर्डर दिए जा चुके थे. उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक हम जानते हैं कि अलरोसा एक ऐसी कंपनी है जो प्रतिबंध से बाहर है.’’ रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने एक परिपत्र में कहा कि प्रतिबंधों का हीरा उद्योग पर असर पड़ेगा.
    क्रिसिल ने कहा, “प्रतिबंधों ने रूस के केंद्रीय बैंक और दो प्रमुख बैंकों को स्विफ्ट प्रणाली से अलग कर दिया है. हालांकि, उन्होंने अलरोसा के साथ व्यापार पर रोक नहीं लगाई है, लेकिन व्यापार मुश्किल हो गया है, जिससे आपूर्ति बाधित हो सकती है.’’
    भारतीय हीरा उद्योग, जो लगभग पूरी तरह से निर्यातोन्मुख है, इस वित्तवर्ष में 24 अरब डॉलर की आय अर्जित करने की संभावना रखता है, जिससे यह महामारी-पूर्व के स्तर पर वापस आ जाएगा.

    Share:

    मौत पर मुआवजा : गुजरात हाईकोर्ट ने आयकर विभाग से पूछा ये अहम सवाल

    Wed Mar 9 , 2022
    अहमदाबाद। गुजरात हाईकोर्ट (Gujarat High Court) ने आयकर विभाग ( Income Tax Department) से पूछा है कि क्या मौत के मुआवजे (Compensation of Death) के तौर पर पीड़ित परिवार को मिली आर्थिक मदद को भी आय समझा जा सकता है? और क्या इस पर भी कर वसूला जा सकता है? आयकर विभाग ने गुजरात  ( […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved