लंदन। ब्रिटेन (Britain) की एक अदालत ने सोमवार को भगोड़े कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) को दिवालिया (Bankrupt) घोषित कर दिया. अब भारतीय बैंक (Indian Banks) माल्या की दुनियाभर की संपत्तियों को आसानी से जब्त कर सकेंगे. अब उसके पास हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील करने का ऑप्शन नहीं बचा है. आइए जानतें हैं दुनियाभर में कहां-कहां है विजय माल्या की प्रॉपर्टी:-
विजय माल्या की सबसे बड़ी संपत्ति ‘व्हाइट हाउस इन द स्काई’ है. ये पेंटहाउस बंगलुरु (Penthouse Bangalore) के यूबी सिटी के किंगफिशर टावर (kingfisher tower) के 32वें और 33वें फ्लोर पर है. टावर में कुल 82 अपार्टमेंट हैं. इनमें से 72 दूसरों को दिए गए हैं. 10 अपार्टमेंट माल्या ने अपने परिवार के लिए रखे हैं.
माल्या की दूसरी सबसे बड़ी प्रॉपर्टी फ्रांस के सॉसालितो में एक आलीशान मैंशन है. ये बे ब्रीज के किनारे बना है. टाइगर वुड्स और सेरेना सिस्टर्स (सेरेना और वीनस विलियम्स) का बंगला भी यही है. माल्या ने 1984 में इस मैंशन को खरीदा था, तब इसकी कीमत 1.2 मिलियन डॉलर थी.
विजय माल्या (Vijay Mallya) ने अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क में ट्रंप टावर में भी एक पेंटहाउस खरीदा था. इसकी कीमत तब 2.4 मिलियन डॉलर थी. माल्या का साउथ अफ्रीका के नेटलटन रोड पर एक शानदार विला भी है. यहां से क्लिफ्टन बीच का नजारा देखा जा सकता है. भारत में भी माल्या का एक किंगफिशर विला है. ये गोवा में है, जहां माल्या अक्सर छुट्टियां बिताने आता था. इसकी कीमत 70 करोड़ थी, जिसे भारत सरकार ने साल 2017 में जब्त कर लिया. भगोड़े विजय माल्या स्कॉटलैंड में कुछ किलों और लंदन में कई फार्महाउस का मालिक भी है.
यही नहीं, विजय माल्या ने पूरा का पूरा आइलैंड भी खरीदा था. आइल सेंटमार्गुराइट नाम के इस आईलैंड पर माल्या का आलीशान विला भी है. मॉन्टी कार्लो में भी माल्या का एक आईलैंड है. विजय माल्या के पास अपना जेट भी था, जो छह महीने पहले नीलाम हुआ है. अमेरिका की एक कंपनी ने इसे 35 करोड़ में खरीदा. हालांकि इस जेट की कीमत का आंकलन सर्विस टैक्स अधिकारियों ने 152 करोड़ किया था. चार बार नीलाम करने की कोशिश के बाद ये आखिरकार बिक गया. इसे भारत का सबसे शानदार और लग्जरी सुविधाओं वाला प्राइवेट जेट माना जाता था.
इसके साथ ही माल्या के पास 250 से ज्यादा लग्जरी और विंटेज कारों का कलेक्शन है. इसमें फरारी, कैलिफोर्निया स्पाइडर, इनसाइन एमएन08, जगुआर शामिल है. विजय माल्या के पास एक प्राइवेट याट भी था. इसे इंडियन एंप्रेस नाम दिया गया था. 95 मीटर लंबे इस मेगा याट के साथ हेलिपैड भी था. साल 2011 में इसे बेच दिया गया. माल्या को स्पोर्ट्स और एडवेंचर से भी लगाव रहा है. उसने आईपीएल की रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु टीम खरीदी थी. वह ईस्ट बंगाल एफसी और मोहन बागान एसी का मालिक भी है. इसके साथ ही फॉर्मूला वन टीम का को-ऑनर भी है. जिसका नाम सहारा फोर्स इंडिया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved