-वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में मुनाफा 13 फीसदी उछला
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक (Public Sector Indian Bank) ने वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही (second quarter) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। बैंक का मुनाफा दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 13 फीसदी (Profit up 13%) बढ़कर 1,225 करोड़ रुपये ( Rs 1,225 crore) पर पहुंच गया। बैंक को इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,089 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
इंडियन बैंक ने शेयर बाजार को गुरुवार को दी जानकारी में बताया कि फंसे कर्ज के लिए प्रावधान में कमी की वजह से उसका मुनाफा बढ़ा है। बैंक के मुताबिक 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 12,538 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 11,440.42 करोड़ रुपये थी। इस दौरान बैंक के शुद्ध ब्याज से आय भी 15 फीसदी बढ़कर 4,684 करोड़ रुपये रहा है।
बैंक ने बयान जारी कर बताया कि विभिन्न शुल्कों से मिलने वाली आय 18 फीसदी बढ़कर 723 करोड़ रुपये हो गई। बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है। इसके साथ ही दूसरी तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) कुल अग्रिम का घटकर 7.30 फीसदी रह गई है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 9.56 फीसदी रही थी। इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए भी 1.50 फीसदी घटकर 6,174 करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 11,749 करोड़ रुपये रहा था। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved