img-fluid

भारतीय बैंकों से पेंशन लेने वाले नेपालियों के लिए खुला अंतरराष्ट्रीय झूला पुल

July 08, 2020

धारचूला (पिथौरागढ़) । भारतीय बैंकों से पेंशन लेने वाले नेपाल के पेंशनरों के लिए बुधवार से तीन दिन के लिए अंतरराष्ट्रीय झूला पुल खोल दिया गया है। इस दौरान अन्य लोगों की आवाजाही बंद रहेगी। सेना सहित तमाम भारतीय विभागों से रिटायर हुए नेपाल के 1700 लोग लॉकडाउन के कारण पेंशन के लिए भारत नहीं आ सके हैं।

तीन माह से पेंशन नहीं ले पाने से आर्थिक संकट का सामना कर रहे नेपाली पेंशनरों ने नेपाल प्रशासन से झूला पुल खोलने के लिए गुहार लगाई थी। नेपाल प्रशासन के दार्चुला और बैतड़ी जिलों के मुख्य जिला अधिकारियों की ओर से धारचूला और पिथौरागढ़ प्रशासन को पुल खोलने के लिए अनुरोध पत्र भेजा था। जिलाधिकारी की ओर से अनुमति मिलने के बाद क्रमशः आज से 10 जुलाई तक धारचूला, जौलजीबी और झूलाघाट पुलों को खोला जाएगा।

धारचूला के उप जिलाधिकारी एके शुक्ला ने बताया कि सुबह नौ से दिन में एक बजे तक नेपाल से आने वाले पेंशनरों के लिए झूला पुल खोला जाएगा। हालांकि आज सुबह बारिश के कारण पुल खोलने में देरी हुई, क्योंकि बारिश रुकने के बाद ही इसे खोला गया। इसके बाद अपराह्न तीन बजे से शाम छह बजे तक वापस जाने के लिए पुल खोला गया है। इस दौरान अन्य लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। झूला पुलों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम नेपाल से आने वाले सभी पेंशनरों की स्क्रीनिंग और जांच की, जो अगले दो दिन भी जारी रहेगी।

Share:

जल जमाव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुँचे आयुक्त

Wed Jul 8 , 2020
उज्जैन। बारिश को देखते हुए कल निगमायुक्त ऐसे इलाकों में पहुंच गए जहाँ बारिश का पानी का जमा हो जाता है और पानी भराने से वहां के नागरिक बुरी तरह हलाकान हो जाते हैं। इन स्थानों पर निगमायुक्त ने मटेरियल से भराव करने को कहा। आयुक्त क्षितिज सिंघल मंगलवार को पंवासा, ढांचा भवन, एमआर-5, सांदीपनि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved