• img-fluid

    Indian Bank ने 3 NPA खातों को बताया धोखाधड़ी वाला, RBI को किया सूचित

  • March 05, 2021

    नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक (Indian Bank) ने गुरुवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) को बैंक के तीन खातों की जानकारी देते हुए उन्हें धोखाधड़ी वाले खाते बताया और साथ ही ये भी जानकारी दी कि इनमें कुल मिलाकर 35 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बकाया हैं। बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में इन अकाउंट्स को धोखाधड़ी वाले खाते बताया है और भारतीय रिजर्व बैंक को नियामक आवश्यकता के अनुसार सूचना दी गई है।

    इन खातों को घोषित किया फ्रॉड : इंडियन बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में कहा है कि उसने गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) वाले तीन खातों-एस कुमार्स नेशनवाइड लिमिटेड, प्रिया लिमिटेड और युवराज पावर प्रॉजेक्ट्स-को धोखाधड़ी वाले खाते घोषित किया है। उसने यह जानकारी नियामकीय आवश्यकता के तहत रिजर्व बैंक को दी है। बैंक ने कहा है कि इन तीनों खातों में कुल 35.29 करोड़ रुपये के धन का हस्तांतरण हुआ है।

    किस खाते में कितना ऋण : बैंक ने बताया कि एस कुमार्स नेशनवाइड लिमिटेड पर 14.51 करोड़ रुपये बकाया हैं, प्रिया लिमिटेड पर 9.73 करोड़ रुपये और युवराज पावर प्रोजेक्ट्स 11.05 पर करोड़ रुपये बकाया हैं। ऋणदाता ने कहा कि पहले के दो खातों में 100 प्रतिशत तक लोन का प्रावधान है, जबकि तीसरे खाते में दिसंबर 2020 के अंत में 9.60 करोड़ रुपये का प्रावधान शामिल है।

    जानिए क्या होता है NPA : गैर निष्पादित संपत्तियां (NPA) वे ऋण हैं जोकि बैंकों द्वारा शुरुआत में अपने ग्राहकों को दिए गए, परंतु कुछ समय अंतराल के बाद इन ऋणों का वापस आना बंद हो गया। जिससे बैंकों की आय रुक जाती है तथा उनके द्वारा दिया हुआ ऋण भी खतरे में पड़ जाता है। यदि मूलधन भुगतान 91 दिन से एवं ब्याज भुगतान 365 दिन से अधिक रोक दिया जाये तो वो ऋण गैर निष्पादित संपत्ति (NPA) बन जाता है।

    Share:

    Tamil Nadu : शशिकला का यू-टर्न, राजनीति में वापसी के दिए संकेत

    Fri Mar 5 , 2021
    नई दिल्ली । तमिलनाडु की राजनीति में एक के बाद एक नाटकीय घटनाक्रम जारी है। पहले तो जेल की सजा पूरी कर बाहर निकली शशिकला के पार्टी में वर्चस्व को लेकर ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) में उथल-पुथल शुरू हुई थी। जिस पर शशिकला केे संन्यास की घोषणा विराम लग गया। हालांकि संन्यास […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved