img-fluid

इंडियन बैंक का शुद्ध लाभ एक फीसदी बढ़कर रहा 369 करोड़ रुपये

August 15, 2020

नई दिल्‍ली। सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक का जून में समाप्त वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही का एकल शुद्ध लाभ एक फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 369.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ज्ञात हो कि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 365.37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

शेयर बाजारों को दी गई सूचना में बैंक ने कहा कि पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान उसकी कुल आय लगभग दोगुना होकर 11,446.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो कि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,832.12 करोड़ रुपये थी।

बैंक ने जारी एक बयान में कहा कि अप्रैल-जून, 2019 तिमाही तथा जनवरी-मार्च, 2020 की तिमाही के आंकड़ें एकल आधार पर विलय से पहले के हैं, ऐसे में चालू तिमाही के आंकड़ों की तुलना उनसे नहीं की जा सकती। गौरतलब है कि एक अप्रैल, 2020 से इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय हो चुका है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

आईपीएल में 10 दिन बाद हिस्सा लेंगे इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी

Sat Aug 15 , 2020
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इस साल यूएई में खेला जा रहा है। आगामी 19 सितंबर से इसकी शुरुआत होगी और यह 10 नवम्बर तक चलेगा। इससे पहले 7 से 16 सितंबर तक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीमित ओवरों की सीरीज होनी है। इसिलए इन दोनों देशों के खिलाड़ी आईपीएल में 10 दिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved