नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector) के इंडियन बैंक (Indian Bank) ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। बैंक ने सोमवार को बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 की (अक्टूबर-दिसंबर) तीसरी तिमाही में मुनाफा 34 फीसदी बढ़कर 689.73 करोड़ रुपये (Profit up 34 per cent to Rs 689.73 crore in Q3) पर पहुंच गया। बैंक को इससे पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 14.28 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
शेयर बाजारों को दी जानकारी में बैंक ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 689.73 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। हालांकि, (जुलाई-सितंबर) दूसरी तिमाही की तुलना में बैंक का मुनाफा 37 फीसदी कम है, जो उस वक्त 1,089.18 करोड़ रुपये था। इसके साथ ही बैंक की कुल आय 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में बढ़कर 11,481.80 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 11,167.86 करोड़ रुपये रही थी।
इसके अलावा इंडियन बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) आलोच्य तिमाही के दौरान 9.13 फीसदी पर पहुंच गईं, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 9.04 फीसदी पर थी। बैंक के मुताबिक तीसरी तिमाही के दौरान बैंक का प्रावधान और अन्य आकस्मिक खर्च बढ़कर 2,493 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 2,060.87 करोड़ रुपये था। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved