img-fluid

भारतीय सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट गिरा, इंजन फेल होने पर नहीं संभाल सके दो पायलट

March 05, 2024

गया। तकनीकी खराबी के कारण अचानक सेना (Indian Army) का माइक्रो एयरक्राफ्ट (micro aircraft) गांव के खेत में तेज आवाज के साथ गिर गया। एयरक्राफ्ट के गिरते ही ग्रामीणों के बीच अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। कुछ ही देर में माइक्रो एयरक्राफ्ट देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई। घटना गया (gaya) जिले के बोधगया (bodhgaya) थाना क्षेत्र अंतर्गत बगदाहा गांव की है।

प्रशिक्षण देने के लिए भरा गया था उड़ान
इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि बगदाहा गांव में सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट का इंजन अचानक फेल हो जाने के कारण क्रैश होकर खेत में गिर गया। एयरक्राफ्ट पर दो पायलट सवार थे। लेकिन इस घटना में दोनों पायलट बाल-बाल बाच गये। ग्रामीणों ने बताया कि माइक्रो एयरक्राफ्ट का प्रशिक्षण देने के लिए दो पायलट गया के ओटीए से उड़ान भरे थे।


जैसे ही एयरक्राफ्ट बोधगया के बगदाहा गांव के पास पहुंचा, अचानक तेज आवाज के साथ जा गिरा। उस दौरान थोड़ी देर के लिए गांव के ग्रामीणों के बीच अफरातफरी मच गई। गिरने के बाद सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ लग गई। हालांकि घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर सेना के अधिकार पहुंच गए। फिलहाल क्षतिग्रस्त एयरक्राफ्ट को प्लास्टिक कवर से ढक कर वापस कैंप ले जाने की तैयारी में जुट गए है।

पूर्व में भी हुई है ऐसी घटना
घटनास्थल पर मौजूद सेना के एक अधिकारी ने ऑफ द रिकॉर्ड बताया कि माइक्रो एयरक्राफ्ट प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरा था। अचानक इंजन फेल होने की वजह से खेत में जा गिर गया। क्षतिग्रस्त एयरक्राफ्ट को वापस कैंप ले जाने की तैयारी की जा रही है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि अचानक तेज आवाज के साथ गिरने की सूचना पर पहुंचा तो देखा कि उनके गेहूं के खेत में सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट गिरा है। घटना से करीब 4 कट्ठा गेहूं की फसल भी बर्बाद हो गया। विदित हो कि पूर्व में 28 जनवरी 2022 को भी सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट इसी गांव बगदाहा में गिरने की घटना हुई थी।

Share:

मरियम नवाज को मुख्यमंत्री बनाने को अमेरिका ने बताया ऐतिहासिक

Tue Mar 5 , 2024
वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) ने पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Punjab Province) के तौर पर मरियम नवाज (Maryam Nawaz) के चयन को ऐतिहासिक बताया है। इसी के साथ पाकिस्तान (Pakistan) की राजनीति में महिलाओं को पूरी तरह से एकीकृत करने के लिए इस्लामाबाद (Islamabad) के साथ सहयोग करने को तत्पर है। बता दें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved