• img-fluid

    भारतीय थल सेना का ड्रोन पाकिस्तान में गिरा, PAK आर्मी के कब्जे में टैक्टिकल यूएवी

  • August 23, 2024

    नई दिल्ली: पाकिस्तानी आर्मी (pakistan army) ने सीमा पार भारतीय सेना (Indian Army) के एक ड्रोन को पकड़ा है. ये ड्रोन सर्विलांस ड्यूटी (surveillance duty) पर था, जो अनजाने में लाइन ऑफ कंट्रोल पार गया. घटना आज यानी 23 अगस्त की सुबह साढ़े 9 बजे की है. सूत्रों ने बताया कि भारतीय थल सेना का टैक्टिकल यूएवी यानी स्विच ड्रोन लाइन ऑफ कंट्रोल पार करके पाकिस्तान में गिर गया.

    ड्रोन अनजाने में सीमा पार पहुंचा है. घटना राजौरी सेक्टर की है. पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया है. यह ड्रोन रूटीन सर्विलांस उड़ान पर था. तभी यह घटना घट गई. संभवना ये जताई जा रही है कि इसे लेकर डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) स्तर की बातचीत दोनों देशों के बीच हो. यह ड्रोन भिंभर गली सेक्टर के दूसरी तरफ पाकिस्तानी सीमा में निकियाल सेक्टर में गिरा है. इसमें किसी तरह की तकनीकी दिक्कत आ गई थी.


    पाकिस्तान ने अब तक भारत के कितने ड्रोन पकड़े हैं, इसकी जानकारी तो नहीं है. लेकिन ऐसा लग रहा है कि यह इस तरह का पहला मामला है. इस ड्रोन में किसी तरह का हथियार नहीं लगा था. यह सिर्फ एक सर्विलांस ड्रोन था. जो करीब सात किलोग्राम वजनी है. यह एक बार में एक घंटा उड़ान भरने की क्षमता रखता है. इसमें दिन और रात में सर्विलांस के लिए HD कैमरा लगा है.

    Share:

    सेबी ने अनिल अंबानी और 24 अन्य को पूंजीगत बाजार से पांच वर्ष के लिए बैन कर दिया

    Fri Aug 23 , 2024
    मुंबई । सेबी (SEBI) ने अनिल अंबानी और 24 अन्य (Anil Ambani and 24 others) को पूंजीगत बाजार से (From the Capital Market) पांच वर्ष के लिए बैन कर दिया (Banned for Five Years) । इसके साथ ही किसी अन्य सूचीबद्ध कंपनी से उनके जुड़े रहने पर भी रोक लगा दी गई है। सेबी ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved