• img-fluid

    अरुणाचल प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हो गया भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर

  • March 16, 2023


    ईटानगर । भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर (Indian Army’s Cheetah Helicopter) गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश में (In Arunachal Pradesh) बोमडिला के पश्चिम मंडला के पास (Near Mandla West of Bomdila) दुर्घटनाग्रस्त हो गया (Crashed) । अरुणाचल प्रदेश के पास एक ऑपरेशनल के अंतर्गत उड़ान भर रहे चीता हेलीकॉप्टर का संपर्क एटीसी से टूट गया था।


    भारतीय सेना के मुताबिक 16 मार्च को सुबह करीब 09 बजकर 15 मिनट पर चीता हेलीकॉप्टर का संपर्क (एयर ट्रेफिक कंट्रोलर) एटीसी से टूटने की सूचना मिली थी। सेना ने दुर्घटना की खबरों की पुष्टि की है और कहा है कि बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास चीता हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है।

    सेना के अधिकारी ने कहा कि तलाशी दलों को दुर्घटना स्थल की ओर रवाना कर दिया गया है। चीता हेलीकॉप्टर भारतीय सेना का एक उच्च प्रदर्शन वाला हेलीकॉप्टर है, जिसे ऊंचाई की स्थिति में संचालन के लिए डिजाइन किया गया है। पांच सीट वाला चीता हेलीकॉप्टर बहुमुखी, बहु भूमिका, बहुउद्देशीय, अत्यधिक गतिशील और निर्माण में मजबूत है।

    हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा तैयार किया गया यह हेलीकॉप्टरों की सभी श्रेणियों के बीच अधिक ऊंचाई पर उड़ान भरने का विश्व रिकॉर्ड रखता है। एचएएल के अनुसार, चीता एक पांच सीटों वाला हेलीकाप्टर है। अपने उत्कृष्ट शक्ति-वजन अनुपात के कारण, चीता गर्म उष्णकटिबंधीय मौसम में संचालन और उच्च ऊंचाई पर भी मिशन के लिए सबसे उपयुक्त हेलीकाप्टरों में से एक है।

    रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार चीता हेलीकॉप्टर को यात्री परिवहन, रसद सहायता (कार्गो व सामग्री परिवहन), हताहत निकासी, राहत संबंधी ऑपरेशन, खोज और बचाव कार्य संचालन, टोही, स्लंग ऑपरेशन के तहत कई प्रकार के मिशनों के लिए विशेष रूप से विकसित किया गया है।

    Share:

    भारतीय खाद्य निगम में हो रहे घोटालों पर केंद्र सरकार ने कार्यवाही करते हुए दो अफसरों को जयपुर से हटाया

    Thu Mar 16 , 2023
    भरतपुर/जयपुर । राजस्थान स्थित (Based in Rajasthan) भारतीय खाद्य निगम में (In Food Corporation of India) हो रहे घोटालों पर (On the Scams) केंद्र सरकार (Central Government) ने कार्यवाही करते हुए (Acting) दो अफसरों को जयपुर से हटाया (Removed Two Officers from Jaipur) । महाप्रबंधक आशीष सिंह और अतिरिक्त महा प्रबंधक अभिसार कटियार के तबादले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved