नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में भारत और चीन (India and China) के सैनिकों के बीच झड़प की खबर है. इस घटना दोनों पक्षों (both sides) की ओर सैनिकों के घायल होने की खबर है. ये घटना तवांग जिले के यंगस्टे (Youngste of Tawang District) में हुई है. रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) के अनुसार ये घटना 9 दिसंबर 2022 की है. खबरों के अनुसार चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी LAC तक पहुंच गए थे.
चीनी सैनिकों के इस कदम का भारतीय सैनिकों ने दृढ़ता के साथ विरोध किया. इस दौरान दोनों सेनाओं के बीच झड़प की भी खबरें हैं. इस झड़प में दोनों की ओर सेनाओं के कुछ जवान जख्मी हुए हैं. रक्षा मंत्रालय के अनुसार दोनों देश के सैनिक कुछ ही देर में घटनास्थल से पीछे हट गए. घटना के बाद इंडियन आर्मी के कमांडर और चीनी कमांडर ने निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार फ्लैग मीटिंग की. ताकि इलाके में शांति बहाल की जा सके.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved