• img-fluid

    भोपाल में भारतीय वायु सेना का शक्ति प्रदर्शन, पायलटों ने दिखाया शौर्य और साहस

  • September 30, 2023

    भोपाल। मध्यप्रदेश राजधानी भोपाल (Bhopal) के नीले आसमान में शनिवार को भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया। सेना के पायलटों (army pilots) ने लड़ाकू विमानों के साथ अपना शौर्य और साहस दिखाया। सेना की इस कीर्ति को देखने के लिए भोपालवासी (Bhopal residents) शनिवार सुबह से ही वीआईपी रोड और लेक व्यू रोड (VIP Road and Lake View Road) पर एकत्रित होना शुरु हो गए थे। इसके साथ लोगों ने घरों की छत पर भी डेरा डाल रखा था। भारतीय वायुसेना की 91वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में फ्लाई पास्ट किया गया था। राज्यपाल मंगू भाई पटेल मुख्य अतिथि और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत स्काय डाइवर्स ने आसमान में तिरंगा बनाकर की। इसके बाद चिनुक हेलीकॉप्टर जब तालाब पर पहुंचा तो जनता ने तालियों के साथ उसका स्वागत किया। इसके बाद हेलीकॉप्टर तिरंगा लेकर सामने आए। कार्यक्रम की शुरआत में और समापन अवसर पर राष्ट्रगान गाया गया।

    Bhopal Air Show Indian Air Force displayed strength courage of fighter planes seen in blue sky

    एयर चीफ मार्शल विभाष पांडे ने बताया कि वायुसेना मध्यप्रदेश में अपने एयर बेस बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए जगह का सर्वे किया का रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि युवाओं को वायु सेना से जोड़ने के लिए एमपी में जल्द ही एक रैली भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा आज का शो सफल रहा। भोपालवासियों का उत्साह बताता है कि उन्हें ये शो बेहद पसंद आया। वर्चुली भी बड़ी संख्या में लोगों ने इस शो का आनंद लिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर शो के लिए वायु सेना का आभार जताया। सीएम ने कहा कि भोपाल के आसमान में वायु सेना ने जैसा प्रदर्शन किया वह अद्भुत है। ऐसे जांबाज पायलट के रहते हुए हमारा देश पूरी तरह से सुरक्षित है। हमें अपनी वायु सेना पर गर्व है। मैं भोपाल की जनता को भी बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं, आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर हमारी वायु सेना की वीरता देखी और उत्साहवर्धन किया।

    Bhopal Air Show Indian Air Force displayed strength courage of fighter planes seen in blue sky


    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहले कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे, लेकिन किसी कारण के कारण वस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए। इस बारे में जानकारी देते हुए यह चीफ मार्शल विभाष पांडे ने कहा कि वह देश की रक्षा मंत्री हैं उन्हें आखिरी वक्त पर भी कोई और अति महत्वपूर्ण कार्य आ सकता है, जिसके चलते वे यहां नहीं पहुंच पाए होंगे। भारतीय वायु सेना ने शानदार एयर शो का समापन आसमान में दिल बनाकर किया। सेना के सारंग हेलीकॉप्टर के दो पायलटो ने पहले आसमान में दिल बनाया जिसे तीसरे हेलिकॉप्टर के पायलट ने तीर बनाकर भेदा। अपने इस दिल के माध्यम से वायु सेना ने भोपाल की जनता के उत्साह और प्यार का अभिवादन किया। इसके साथ ही एक अन्य फाइटर प्लेन ने आसमान में रोशनी कर लोगों को दिन में दीवाली का एहसास कराया।

    कार्यक्रम की सफलता के लिए वायुसेना ने तीन दिन तक रिहर्सल की। इसके बाद 30 सितंबर को फाइनल शो आयोजित किया गया। इसके पहले 28 सितंबर को फुल ड्रेस रिहर्सल की गई थी। तीन दिन तक अभ्यास के दौरान भी भोपाल के लोगों ने इस एयर शो का आनंद उठाया। एयर शो देखने के लिए भोपाल के अलावा आसपास के क्षेत्रों के लोग भी यहां पहुंचे। लेक व्यू और वीआईपी रोड के आसपास रहने वाले लोगों के घरों में उनके नाते रिश्तेदारों का भी जमघट लग गया। सभी ने अपने घरों से इस शो को देखा। इसके साथ ही स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में शो देखने पहुंचे थे।

    Bhopal Air Show Indian Air Force displayed strength courage of fighter planes seen in blue sky

    करतब दिखाने के लिए विमानों आगरा, ग्वालियर और गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी थी। इसके साथ कुछ विमानों ने भोपाल एयरपोर्ट और हेलीकॉप्टर थ्री ईएमई सेंटर से भी उड़ान भरी। शो में महिला पायलट भी शामिल रहीं। उन्होंने भी सारंग हेलीकॉप्टर की टीम के साथ आसमान में करतब दिखाए। फ्लाई पास्ट में लड़ाकू विमान एसयू-30, मिराज 2000, जगुआर, एलसीए तेजस, हॉक्स, हेलीकॉप्टर चिनूक, एमआई-17 वी5, चेतक, एएलएच और परिवहन विमान सी130 और आईएल 78 शामिल हुए। सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम, सारंग हेलीकॉप्टर डिस्प्ले टीम और आकाश गंगा टीम ने भी कार्यक्रम में प्रदर्शन अपना दम दिखाया।

    शो के चलते भोपाल में यातायात परिवर्तन कर नई व्यवस्था बनाई गई थी। बावजूद इसके जाम की स्तिथि बन गई। कमलापार्क रोड, दूरदर्शन, पॉलिटेक्निक चोहराहा, डिपो चोहाराह, वीआईपी रोड, लेक व्यू रोड सहित पुराने भोपाल में कई स्थानों पर जाम के हालात बन गए। इसके साथ ही भोपाल एयरपोर्ट से उड़ने और आने वाली रेगुलर फ्लाइट के समय में भी परिवर्तन किया गया था।

    Share:

    6 हज़ार रुपये सस्ता हुआ OnePlus का गजब स्मार्टफोन, ऐसी तगड़ी छूट देख खरीदने के लिए टूट पड़े लोग

    Sat Sep 30 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। अगर आप वनप्लस (oneplus)का फोन सस्ते दाम में खरीदने (buy)की सोच रहे हैं तो आपके लिए कंपनी ने धमाकेदार (explosive)ऑफर पेश किया है. ग्राहक OnePlus 11 5G को काफी सस्ती कीमत (affordable price)पर घर ला सकते हैं. वनप्लस के स्मार्टफोन भारत में काफी पॉपुलर है. कंपनी लगातार काफी स्मार्टफोन लॉन्च कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved