– रूसियों ने सारंग टीम का गर्मजोशी से और पारंपरिक स्वागत किया
नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) की सारंग हेलीकॉप्टर प्रदर्शन टीम (Sarang Helicopter Demonstration Team) ने सोमवार को मास्को में एयर शो (air show in Moscow) के दौरान अपने हवाई करतब दिखाए। सारंग की एरोबेटिक टीम (मयूर) इंटरनेशनल एयर शो में भाग लेगी, जो 20 से 25 जुलाई तक मास्को के पास ज़ुकोवस्की में ग्रोमोव फ़्लाइट रिसर्च इंस्टीट्यूट के हवाई क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा।
मैक्स इंटरनेशनल एविएशन एंड स्पेस सैलून मास्को, रूस में आयोजित द्विवार्षिक व्यापार शो में हिस्सा लेने के लिए सारंग हेलीकॉप्टरों को भारतीय वायुसेना के परिवहन विमानों से मास्को ले जाया गया है। सारंग हेलीकॉप्टर प्रदर्शन टीम ने रूस के रामेंस्कोय हवाई क्षेत्र में 13 जुलाई से अपना प्रदर्शन शुरू किया था। रूसियों ने सारंग टीम का गर्मजोशी से और पारंपरिक स्वागत किया। इससे पहले सारंग ने अपने ट्विटर हैंडल पर बेंगलुरु के पास येलहंका में भारतीय वायु सेना बेस से एचएएल निर्मित ध्रुव हेलीकॉप्टर को सी-17 रणनीतिक परिवहन विमान में लोड किए जाने की तस्वीरें प्रकाशित की थीं। एयर शो में रूसी वायु सेना से रूसी नाइट्स, स्विफ्ट्स, रूसी फाल्कन्स, बर्कुट और सिविलियन एरोबैटिक टीम शामिल होगी।
मैक्स-2021 कोरोना वायरस महामारी के बाद दूसरा प्रमुख इन-पर्सन ट्रेड एयर शो है। इस द्वि-वार्षिक अंतरराष्ट्रीय एयर शो का पिछला संस्करण 2019 में आयोजित किया गया था। दुनिया के सबसे बड़े विमानन मंचों में से इसे मेगा इवेंट के रूप में आंका गया है। साथ ही यह वैश्विक विमानन फर्मों को एयरोस्पेस डोमेन से अत्याधुनिक तकनीकों, प्लेटफार्मों और प्रणालियों का प्रदर्शन करने के लिए एक भव्य मंच प्रदान करेगा। यूरोपीय बहुराष्ट्रीय एयरोस्पेस कंपनी एयरबस अपने ए-350-1000 को पहली बार इस आयोजन में ला रही है, लेकिन रूस का एयरोस्पेस उद्योग इस आयोजन में आकर्षण का केंद्र रहेगा। रूसी सुखोई-35 और सुखोई-57ई का उड़ान प्रदर्शन मुख्य आकर्षण होने की उम्मीद है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved