img-fluid

पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में भारतीय वायुसेना का एएन-32 विमान क्रैश, बाल-बाल बचे क्रू मेंबर्स

  • March 08, 2025

    नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बागडोगरा (Bagdogra) में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force’s ) का एएन-32 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट (AN-32 aircraft) आपात लैंडिंग (emergency landing) के दौरान क्रैश हो गया. वायुसेना के अधिकारियों के मुताबिक विमान में सवार सभी क्रू मेंबर्स (crew members) सुरक्षित हैं. वायुसेना की टीमें मौके पर पहुंचकर विमान को सुरक्षित हटाने का काम कर रही हैं.



    हरियाणा में भी वायुसेना का एक जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया था. लिहाजा एक ही दिन में वायुसेना के 2 विमान हादसों की घटनाएं सामने आई हैं.

    इससे पहले हरियाणा के पंचकूला में भारतीय वायुसेना का जगुआर विमान क्रैश हो गया था. हादसे में पायलट ने समय रहते पैराशूट से सुरक्षित इजेक्ट कर लिया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को आबादी वाले इलाके से दूर ले जाकर क्रैश कराया, जिससे जमीन पर किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई.

    पंचकूला जिले के रायपुररानी थाना प्रभारी ने बताया कि यह हादसा मोरनी हिल्स के पास हुआ. पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं. पंचकूला की डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस हिमाद्री कौशिक ने भी बताया कि विमान रायपुररानी इलाके में गिरा है. सूत्रों के मुताबिक ये विमान अंबाला एयरबेस से नियमित ट्रेनिंग उड़ान पर रवाना हुआ था.

    भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि जगुआर विमान ने आज अंबाला से रूटीन ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण विमान क्रैश हो गया। पायलट ने सूझबूझ से विमान को आबादी क्षेत्र से दूर ले जाकर सुरक्षित निकाल किया. वायुसेना ने हादसे के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए हैं.

    Share:

    चैंपियंस ट्रॉफी : टीम इंडिया के 4 स्पिनर्स के जवाब में फाइनल में न्यूजीलैंड उतर सकता है 5 स्पिन गेंदबाजों के साथ

    Sat Mar 8 , 2025
    दुबई. ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) की टक्कर होनी है. भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 4 विकेट से पराजित किया था. जबकि न्यूजीलैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका (south africa) पर 50 रनों से जीत हासिल की थी. फाइनल मुकाबला 9 मार्च को भारतीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved