• img-fluid

    इस साल नहीं होगा Indian Air Force का हवाई अभ्यास ‘आयरन फिस्ट’, यह है वजह…

  • March 29, 2021

    नई दिल्ली । पूर्वी लद्दाख (East Ladakh) में 10 माह से चीन (China) के साथ चल रहे गतिरोध की वजह से इस साल होने वाली भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की लाइव-फायर एक्सरसाइज ‘आयरन फिस्ट’ 2022 (Iron fist 2022) तक स्थगित कर दी गई है।​ ​भारत की वायु शक्ति को प्रदर्शित करने के लिए हर तीन साल में होने वाली यह सबसे बड़ी एक्सरसाइज इसी महीने राजस्थान के पोखरण परीक्षण रेंज में होनी थी लेकिन इसे अब 2021 के लिए वायुसेना के प्रशिक्षण कार्यक्रम से हटा दिया गया है।


    वायुसेना के सूत्रों का कहना है कि लद्दाख सेक्टर में चीन के साथ सीमा पर तनाव के कारण वायुसेना कई महीनों से अलर्ट की अपनी उच्चतम स्थिति पर है। इसलिए इस वर्ष लगभग 200 विमानों को शामिल करने वाला महत्वपूर्ण हवाई अभ्यास ‘आयरन फिस्ट’ (Iron fist 2022) नहीं किया जाएगा। भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की वायु शक्ति को प्रदर्शित करने के लिए यह अभ्यास हर तीन साल में एक बार आयोजित किया जाता है। इस बार वायुसेना की यह सबसे बड़ी एक्सरसाइज इसी महीने राजस्थान के पोखरण परीक्षण सुविधा में आयोजित की जानी थी। अब इस साल इसे वायुसेना के प्रशिक्षण कार्यक्रम से हटा दिया गया है। लद्दाख में व्यस्त होने की वजह से वायुसेना महत्वपूर्ण अभ्यास ‘आयरन फिस्ट’ (Iron fist 2022) करने की स्थिति में नहीं है।

    एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चीन सीमा पर तनाव शुरू होने के बाद लद्दाख थिएटर में वायुसेना की निरंतर तैनाती है। चीन के साथ चल रहे तनाव के कारण वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तीनों सेनाओं को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का आदेश दिया गया है। एलएसी पर नजर रखने के लिए लद्दाख में लड़ाकू विमान मल्टी रोल कम्बैक्ट, मिराज-2000, सुखोई-30 एस और जगुआर विमान तैनात हैं। कम्बैक्ट एयर पेट्रोल विमान लगातार उड़ान भरकर निगरानी कर रहे हैं। इसके अलावा चिनूक हेलीकाप्टरों को लद्दाख में तैनात सैनिकों को खाद्य और रसद सामग्री पहुंचाने में लगाया गया है। इसके अलावा एमआई-17वी5 मीडियम-लिफ्ट हेलीकॉप्टर भी सैनिकों और सामग्री परिवहन के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

    Share:

    अनुकूल वातावरण नहीं मिलने से विलुप्त हो रही देश की राजधानी की यह राज्य पक्षी

    Mon Mar 29 , 2021
    नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi) की राज्य पक्षी ‘गोरैया’ (sparrow) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से ही नहीं तमाम शहरी क्षेत्रों से विलुप्त होती जा रही है। देश और दुनिया के तमाम संगठन इस पर चिंता जता चुके हैं। इसकी असल वजह शहरी इलाकों का बदलता वातावरण है। पर्यावरण और प्रकृति प्रेमियों की मानें तो गोरैया को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved