img-fluid

हवा में था भारतीय वायुसेना का विमान और हो गया साइबर अटैक का शिकार, फिर…

  • April 14, 2025

    नई दिल्ली । ऑपरेशन ब्रह्मा (Operation Brahma)म्यांमार को राहत(Relief to Myanmar) पहुंचा रहा IAF यानी भारतीय वायुसेना (Indian Air Force)का एक विमान साइबर अटैक(Aircraft cyber attack) का शिकार हो गया। खबर है कि यह हमला उस वक्त हुआ, जब विमान राहत सामग्री लेकर म्यांमार जा रहा था। हालांकि, वायुसेना के जांबाजों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने सूझबूझ से रास्ता निकाला और यात्रा को पूरा किया।

    रिपोर्ट के अनुसार, अपने सैटेलाइट आधारित जीपीएस सिग्नल में स्पूफिंग के रूप में भारतीय वायुसेना के विमान को साइबर हमलों का सामना करना पड़ा है। अखबार ने सूत्रों क हवाले से बताया है कि म्यांमार के हवाई क्षेत्र में किसने जीपीएस स्पूफिंग की है, इसका पता लगाना मुश्किल साबित हो सकता है। खास बात है कि यहां चीन ने बड़ी रणनीतिक पैठ बना ली है।

    क्या है जीपीएस स्पूफिंग


    अखबार से बातचीत में एक सूत्र ने कहा, ‘जीपीएस स्पूफिंग आमतौर पर पायलट को गलत कॉर्डिनेट्स देकर उनकी लोकेशन के बारे में गुमराह करता है। यह ऑपरेशनल इलाकों में आम है। म्यामांर में IAF के पायलट्स ने अपना मिशन पूरा करने के लिए फिर INS यानी इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम का सहारा लिया।’

    ऑपरेशन ब्रह्मा

    भारत ने 28 मार्च को म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप से हुई तबाही के बाद त्वरित कदम के रूप में अपना राहत मिशन ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ शुरू किया। ऑपरेशन के हिस्से के रूप में भारतीय सेना आपदा में घायल हुए लोगों को तत्काल देखभाल प्रदान करने के लिए 60 बिस्तरों वाला चिकित्सा उपचार केंद्र स्थापित करेगी। यह सुविधा ट्रामा के मामलों, आपातकालीन सर्जरी और आवश्यक चिकित्सा सेवाओं को संभालने में सक्षम होगी, जिससे स्थानीय स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को सहायता मिलेगी, जो आपदा के कारण बुरी तरह प्रभावित हुई है। भारत 15 टन राहत सामग्री म्यांमार पहुंचा चुका है।

    Share:

    PNB scam: Fugitive businessman Mehul Choksi arrested in Belgium

    Mon Apr 14 , 2025
    New Delhi. Punjab National Bank (PNB) scam’s main accused and fugitive diamond businessman Mehul Choksi has been arrested in Belgium. He was arrested from a hospital in Belgium on 12 April. It is being said that Choksi has been arrested on the request of Indian investigative agencies. Ever since the ED and CBI started trying […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved