ग्वालियर। शहर के पिंटो पार्क स्थित भारतीय वायुसेना (Indian Air force) की मैस की बैरक में 25 वर्षीय फ्लाइंग अधिकारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बुधवार सुबह उनका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। बताया गया है कि खुदकुशी (suicide) करने से पहले उन्होंने बाकायदा पूरी ड्रेस पहनी, जूते पहने और बाएं हाथ में घड़ी बांधी। मरने से पहले अपनी डायरी में लिखा- हैपी बर्थडे पापा…सॉरी? इसके बाद दुपट्टे से फंदा बनाकर पंखे से फांसी लगा ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया ने बताया कि ग्वालियर के महाराजपुरा स्थित एयरफोर्स (Indian Air force) स्टेशन में पदस्थ 25 वर्षीय जयदत्त सिंह पी. सरवैया पुत्र प्रद्युम्न सिंह एम.सरवैया मूल रूप से भावनगर गुजरात के रहने वाले थे। वह एयरफोर्स स्टेशन में बतौर फ्लाइंग आफीसर पदस्थ थे। करीब दो साल पहले वह सेवा में आए थे। इसके बाद जनवरी माह में उनकी पदस्थापना महाराजपुरा एयरबेस पर हुई। अभी उनकी प्रशिक्षु अवधि चल रही थी। वह पिंटो पार्क स्थित वायुसेना की आफीसर मैस में बनी बैरक में रहते थे। उन्होंने मंगलवार की रात अपने अन्य साथियों के साथ खाना खाया। इसके बाद सभी अपनी-अपनी बैरक में चले गए। गुरुवार सुबह 7 बजे सभी जाग गए, लेकिन जयदत्त जब काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकले तो उनके साथियों ने आवाज लगाई, दरवाजा खटखटकाया। जब अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। सुरक्षा में तैनात एयरफोर्स पुलिस भी यहां पहुंच गई। एयरफोर्स पुलिस के जवानों ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो जयदत्त फांसी पर लटके हुए थे।
एएसपी दंडोतिया ने बताया कि आत्महत्या की वजह जानने के लिए मोबाइल की भी पड़ताल की जाएगी, जिससे स्पष्ट हो सके फ्लाइंग अधिकारी ने आत्महत्या करने से पहले किस किससे बात की। सायबर फोरेंसिक यूनिट में मोबाइल की जांच कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन सूचना मिलते ही गुजरात से निकल गए थे। वह सूरत से दिल्ली के लिए निकल चुके थे। दिल्ली तक हवाई मार्ग से फिर सड़क मार्ग से ग्वालियर पहुंचेंगे। उनके ग्वालियर पहुंचने पर गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved